Panna National Park: पन्ना टाइगर रिजर्व में देखने मिला दुर्लभ नजारा, पहली बार दिखी फिशिंग कैट

Panna National Park: पन्ना टाइगर रिजर्व में देखने मिला दुर्लभ नजारा, पहली बार दिखी फिशिंग कैटPanna National Park: A rare sight to be seen in Panna Tiger Reserve, fishing cat seen for the first time

Panna National Park: पन्ना टाइगर रिजर्व में देखने मिला दुर्लभ नजारा, पहली बार दिखी फिशिंग कैट

पन्ना। वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में पहली बार कैमरे में एक दुर्लभ नजारा कैद हुआ है। दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व में पहली बार पर्यटकों को  ‘‘फिशिंग कैट’’ देखने को मिली है। बता दें कि भारत में लुप्तप्राय प्रजातियों में से एक मछली खाने वाली दुर्लभ फिशिंग कैट  मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में पहली बार कैमरे में  कैद हुई है। जानकारी के मुताबिक पन्ना टाइगर रिजर्व के मध्य से तकरीबन 55 किलोमीटर प्रवाहित होने वाली केन नदी के आस-पास फिशिंग कैट की उपस्थिति के संकेत पहले भी मिले थे, पर फोटो के रूप में पहला प्रमाण अभी मिला है। वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व में फिशिंग कैट दिखने के बाद से पर्यटक काफी खुश है। अब यहां पर वन्यजीव प्रेमियों को नया नराजा देखने को मिलेगा।

फिशिंग कैट की विशेषता

फिशिंग कैट की विशेषता यह है कि वह मछली को अपना भोजन बनाती है। आम तौर पर फिशिंग कैट की प्रजाति विलुप्त हो रही है। भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची-1 के अनुसार फिशिंग कैट का शिकार किया जाना प्रतिबंधित है। विज्ञप्ति में कहा गया कि जीव वैज्ञानिक जो फिशिंग कैट पर अनुसंधान और अध्ययन में रूचि रखते हैं वे यहां आकर अध्ययन कर सकते हैं। पर्यटकों के लिए विभिन्न वन्य जीवों के साथ “फिशिंग कैट” आकर्षण का केंद्र बन रही है। वहीं अब पन्ना टाइगर रिजर्व में फिशिंग कैट दिखने के बाद से वन्यजीव प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article