PANNA HATHI NEWS: 55 साल का फरार हाथी हुआ गिरफ्तार,जानिए पूरा मामला

PANNA: मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के 55 साल का नर हाथी रामबहादुर इन दिनों कैद में है PANNA HATHI NEWS.इस भारी-भरकम हाथी को बेडियों और मोटी-मोटी जंजीरों से बांधकर रखा गया है.दरअसल रामबहादुर ने काम ही ऐसा किया है 4 जुलाई को सुबह इसने अपने ही महावत बुधराम को बेरहमी के साथ दांत से दबाकर मार दिया था.महावत की हत्या के बाद ये हाथी जंगल में फरार हो गया था.जिसे बड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज कर जंजीरों से जकड़ा गया है.रामबहादुर इस कदर आक्रामक हो चुका है कि महावतों को डेढ़-दो सौ मीटर दूर से ही खदेडऩे लगता है.रामबहादुर को 1993 में छत्तीसगढ़ के जंगलों से पकड़ा गया था.और तब से ही ये अपने महावत बुधराम के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व में था।PANNA HATHI NEWS
उम्रदराज हथिनी वत्सला को रात तीन बजे हटाकर दूर सुरक्षित जगह पर ले जाया गया
जंगल में विचरण करते हुए हाथी रामबहादुर 5 जुलाई को रात में अपने आप हिनौता हाथी कैंप की तरफ रुख किया। क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी लगी कि रामबहादुर हिनौता कैम्प की तरफ आ रहा है, आनन-फानन वहां से उम्रदराज हथिनी वत्सला को रात तीन बजे हटाकर दूर सुरक्षित जगह पर ले जाया गया। मालूम हो कि नर हाथी रामबहादुर मस्त के दौरान दो बार हथनी वत्सला पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर चुका है। लंबे समय तक चले उपचार के बाद बमुश्किल वत्सला की जान बचाई जा सकी है।PANNA HATHI NEWS
चार घंटे की मशक्कत के बाद हाथी को मोटी जंजीरों से बांधा गया
क्षेत्र संचालक शर्मा बताते हैं कि पांच जुलाई को सुबह लगभग 9:30 बजे नर हाथी रामबहादुर को डाक्टर संजीव कुमार गुप्ता ने डाट लगाकर ट्रेंकुलाइज किया। हाथी के बेहोश होने पर भी कोई उसके पास जाने को तैयार नहीं था। चार घंटे की मशक्कत के बाद हाथी को बेड़ियां पहनाकर उसे मोटी जंजीरों से बांधा गया। शर्मा ने बताया कि नर हाथी की सघन निगरानी की जा रही है। पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। ऊपर से जिस तरह के निर्देश प्राप्त होंगे उसी के अनुरूप आगे की कार्यवाही की जाएगी। तब तक हाथी रामबहादुर इसी तरह जंजीरों से कैद रहेगा।PANNA HATHI NEWS
0 Comments