पन्ना में भाई बहन की चमकी किस्मत: खदान में एक साथ मिले इतने हीरे, 4 दिसंबर को होगी नीलामी

Panna Dimond Brother Sister: नीलामी की तारीख नजदीक आने के साथ, हीरा व्यापारी अपने हीरों को जमा करा रहे हैं। एक भाई-बहन ने 8.65 कैरेट के छह हीरे जमा कराए हैं।

पन्ना में भाई बहन की चमकी किस्मत: खदान में एक साथ मिले इतने हीरे, 4 दिसंबर को होगी नीलामी

Panna Dimond Brother Sister: पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने एक बार फिर कमाल दिखाया है। इस धरती ने इस बार एक भाई और बहन को मालामाल किया है। भाई बहन को हीरे की खदान से एक 2 नहीं बल्कि 6 हीरे मिले हैं। दोनों भाई बहन ने हीरों को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। हीरा पारखी अनुपम सिंह के अनुसार भाई-बहन द्वारा जमा कराए गए हीरे 8.65 कैरेट के हैें। जिसमें 6 हीरे शामिल हैं। इनकी अनुमानित कीमत 15 से 20 लाख हो सकती है।

अलग अलग माप के हैं हीरे

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि दिव्यांश और प्रनाजल तिवारी और  ने 6 हीरे जमा किए हैं, जिनका वजन क्रमशः 0.33, 0.66, 0.83, 1.84, 1.49 और 3.50 कैरेट है। आगामी नीलामी में 127 हीरे रखे जाएंगे, जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रुपये है। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि दो युवक-युवती द्वारा जमा किए गए 6 हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा।

250 रुपए में मिलता है हीरे की खदान का पट्टा

जिले में कई लोग हीरा प्राप्त करने के लिए छोटी-छोटी खदानों के माध्यम से उत्खनन करते हैं, और इसके लिए वे हीरा कार्यालय में मात्र ₹250 जमा कर के अपनी किस्मत आजमाते हैं।

यह भी पढ़ें: MP NEWS : Vijaypur जीतने वाले Mukesh Malhotra को Scindia ने दिलाई थी सदस्यता, विजयपुर विधायक ने खोले राज!

बेटे बेटी के नाम पर पिता ने ली थी खदान

कुमारी प्रनाजल के पिता नरेंद्र तिवारी ने अपने बच्चों के नाम पर हीरा कार्यालय से दो अलग-अलग पट्टे जारी करवाए थे, जिसके बाद उन्होंने सरकोह में हीरे की खदान खोदने का निर्णय लिया। अपनी किस्मत को आजमाने के उद्देश्य से उन्होंने इस खदान को खोदा, और उनको बहुत ही कम समय में हीरा प्राप्त हो गया। इस खदान से अच्छी किस्म के 6 नग हीरे प्राप्त हुए, जिन्हें उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा कराया है। ये हीरे आगामी 4 दिसंबर की नीलामी में रखे जाएंगे, जिसमें इन हीरों की नीलामी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: MP News: मेडिकल कॉलेजों में आउटसोर्स पदों पर होगी नियुक्ति, बॉन्ड पूरा कर चुके डॉक्टर्स को ऑनलाइन मिलेगी एनओसी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article