Panna Diamond : एक करोड़ के ​हीरे से चमकी कारोबारी की किस्मत! 24 फरवरी को होगी नीलामी

Panna Diamond : एक करोड़ के ​हीरे से चमकी कारोबारी की किस्मत! 24 फरवरी को होगी नीलामी Panna Diamond-businessmans-luck-sparkled-with-one-crore-diamonds-auction-will-be-held-on-february-24-pd

Panna Diamond  : एक करोड़ के ​हीरे से चमकी कारोबारी की किस्मत! 24 फरवरी को होगी नीलामी

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना को Panna Diamond देश-दुनिया मे उज्जवल किस्म के हीरों के लिए जाना जाता है। कहते है कि यहां की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है। एक बार फिर पन्ना में एक कारोबारी की किस्मत चमकी है। कारोबारी को 26 कैरेट का बेशकीमती जैम क्वालिटी का हीरा मिला है। जिसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है। 24 फरवरी को होने वाली हीरा नीलामी में इसे रखा जाएगा। बता दें कि, पन्ना में अब तक मिले हीरे में से ये हीरा चौथा सबसे बड़ा हीरा है। इस हीरे की कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है।

बेशकीमती रत्न हीरा उगलने के नाम से विश्वविख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना की धरती ने एक बार फिर बेशकीमती हीरा उगला है। एक मध्यमवर्गीय कारोबारी को 26.11 कैरेट का बेशकीमती जैम क्वालिटी का हीरा मिला है। जिसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है। और अगली 24 फरवरी को आयोजित हीरा नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा। देखे कैसे बदली एक माध्यम वर्गीय कारोबारी और उसके साथियों की किस्मत इस रिपोर्ट में।

24 फरवरी को होगी नीलामी —

एक बेशकीमती हीरों के लिए विश्वविख्यात पन्ना जिले में एक बार फिर एक मध्यवर्गीय कारोबारी की किश्मत रातोंरात चमक गई।पन्ना नगर किशोरगंज मोहल्ला के निवासी शुशील शुक्ला को 26.11 कैरेट का बहुमूल्य रत्न हीरा मिला है। जानकारी के अनुसार शुशील शुक्ला करीब 20 वर्ष से हीरे की तलाश पन्ना की धरती में कर रहे थे।और निरंतर उथली हीरा खदानों में मेहनत कर रहे थे। लेकिन उन्हें आज तक हीरा नही मिला। उन्होंने 27 फरवरी को फिर से हीरा कार्यालय से कृष्णकल्याणपुर की उथली हीरा खदान का पट्टा जारी करवाया।और तुरंत उन्होंने खुद एवं अपने पांच साथियों के साथ मिलकर खदान में काम सुरु किया। जिसके उन्हें सोमवार 21 फरवरी को 26.11 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिल गया। जिसे देख सभी की आँखे खुसी के मारे झलक आईं। तुरंत उन्होंने हीरा कार्यालय पहुँचकर हीरा जमा कर दिया। अब इस हीरे को आगामी 3 दिन बाद 24 फरवरी को आयोजित हीरा नीलामी रखा जाएगा।

हीरा नीलाम होने के बाद 12 परसेंट रॉयल्टी एवं 1 परसेंट टीडीएस काटकर बांकी रकम हीरा धारक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। वही हीरा पाने वाले कारोबारी ने बताया कि वह एक मध्यवर्गीय परिवार से आते है। ईंट भट्टा का छोटा सा काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करते रहे है। ईंट भट्टा के काम के साथ साथ 20 वर्ष से लगातार हीरा की तलाश भी कर रहे थे। लेकिन उन्हें आजतक हीरा नही मिला। लेकिन उन्होंने उम्मीद नही छोड़ी और पन्ना की रत्नगर्भा धरती पर विश्वास कर मेहनत करते रहे।आखिरकार पन्ना की रत्नगर्भा धरा ने उन्हें सोमवार 21 फरवरी को बेशकीमती हीरा उगल दिया। जिसके बाद उनकी किश्मत चमक गई।और उन्होंने कहा कि अब कारोबार बढ़ाएंगे एवं धंधा में यह पैसा लगाएंगे।

क्या कहते हैं अधिकारी —

हीरा अधिकारी रवि पटेल के अनुसार पन्ना जिले में मिलने वाले बड़े हीरों में से यह चौथा बड़ा हीरा एक है। इसके पहले 1961 में सबसे बड़ा 44.33 कैरेट का हीरा मिला था। उसके बाद 2018 में 42.29 एवं 2019 में 29.46 कैरेट का हीरा मिला था। उसके यह चौथा बड़ा हीरा है। जो 26.11 कैरेट का है। इस हीरे की अनुमानित कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताइ जा रही है।

बेशकीमती हीरा

1. हीरों की धरती ने फिर उगला बेशकीमती हीरा।
2. मध्यवर्गीय कारोबारी की चमकी किस्मत।
3. मिला 26.11 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा।
4. एक करोड़ से ज्यादा आंकी जा रही हीरे को कीमत।
5. व्यपारी ने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर लगाई थी कृष्णकल्याणपुर में खदान।
6. आने वाली 24 फरवरी को आयोजित हीरा नीलामी में रखा जाएगा यह हीरा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article