Panna diamod Day: पन्ना में आज का दिन बना डायमंड डे, फिर चमकी मजदूरों किस्मत, खदान से मिले 7 हीरे

Panna diamod Day: पन्ना में आज का दिन बना डायमंड डे, फिर चमकी मजदूरों किस्मत, खदान से मिले 7 हीरेPanna diamod Day: Today became Diamond Day in Panna, then the laborers lucked out, 7 diamonds found from the mine

Panna diamod Day: पन्ना में आज का दिन बना डायमंड डे, फिर चमकी मजदूरों किस्मत, खदान से मिले 7 हीरे

पन्ना। हीरों की नगरी पन्ना में एक बार फिर मजदूरों की किस्मत चमक उठी है। पन्ना में सोमवार का दिन मजदूरों के लिए सात हीरों की चमक लेकर आया। दरअसल आज कृष्णा कल्याणपुर की एक उथली हीरा खदान में 4 मजदूरों को 7 हीरे मिले है। जिसमें सबसे बड़ा हीरा 13 कैरैट का है। 13 कैरेट का हीरा किसान मुलायम सिंह को मिला, जिसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं इस 13 कैरेट के हीरे की कीमत 60 लाख रुपए आंकी जा रही है।

पन्ना डायमंड डे
एक ही दिन में मजदूरों को 7 हीरे मिलने के बाद पन्ना के लिए आज का दिन डायमंड डे साबित हुआ है। जानकारी के मुताबिक मजदूरों को जो हीरे मिले हैं वह सर्वोत्तम क्वालिटी के हैं। मजदूरों को जो हीरे मिले हैं वह 3.54 कैरेट, 6 कैरेट, 4 कैरेट, 43 सेंट, 37सेंट, 74 सेंट के हैं। इन सभी हीरों की कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा की हो सकती हैं। वहीं कोरोड़ों के हीरे मिलने के बाद मजदूरों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article