Panna: बाघिन की मौत के बाद बाघ निभा रहा मां की जिम्मेदारी, खुराक से लेकर इन चीजों का रखता है ध्यान

Panna: बाघिन की मौत के बाद बाघ निभा रहा मां की जिम्मेदारी, खुराक से लेकर इन चीजों का रखता है ध्यान Panna: After the death of the tigress, the tiger is taking care of the mother's responsibility, from the dosage to these things

Panna: बाघिन की मौत के बाद बाघ निभा रहा मां की जिम्मेदारी, खुराक से लेकर इन चीजों का रखता है ध्यान

पन्ना। प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से अनोखा मामला सामने आया है। यहां बाघिन की मौत के बाद बाघ ने ही पूरी जिम्मेदारी उठा रखी है। बाघ ही बाघों का पालन पोषण कर रहा है। यहां एक बाघिन की मौत के बाद उसके 4 शावकों की देखभाल खुद उनका पिता कर रहा है। बाघ न केवल अपने बच्चों की देखभाल कर रहा है बल्कि उनके खान-पान का भी पूरा ध्यान रख रहा है। बाघ के इस तरह के व्यवहार की चर्चा पूरे टाइगर रिजर्व में है। दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में बाघिन पी-213 (32) की मई में मौत हो गई थी। इसके बाद वन प्रबंधन के सामने चारों शावकों की देखभाल की समस्या खड़ी हो गई थी। हालांकि अब बाघ ने शावकों की जिम्मेदारी संभाल ली है। बाघ के इस फैसले से पन्ना टाइगर रिजर्व में खुशी का माहौल है। चार बाघ शावकों की जिम्मेदारी नर बाघ पी-243 ने संभाल ली है।

6-8 महीने के हैं चारों शावक
जानकारी के मुताबिक शावकों की उम्र 6-8 महीने की है। वन विभाग लगातार उनपर निगरानी कर रहा है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नर बाघ को रेडियो कॉलर पहनाया गया है। इससे जो वीडियो सामने आया है
उसके अनुसार, बच्चों का पिता बाघ,बच्चों का भरण-पोषण करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में नर वाघ शावकों के साथ अठखेलियां करता दिख रहा है। वन निभाग के अधिकारियों ने बताया कि शावकों की नर बाघ
लगातार देखभाल करता रहा तो इन्हें दूसरी जगह ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि बीते दिनों वाघिन पी-213 के पैर में सूजन हो गई थी। इसके बाद इलाज किया गया था। इसके बाद 15 मई को पार्क के गहरी घाट
रेंज में बाघिन का शव पाया गया था। वाघिन की मौत के बाद वन विभाग के सामने चारों शावकों की देखरेख करने का संकट खड़ा हो गया था। हालांकि अब राहत की खबर यह है कि वाघ ने खुद इसकी जिम्मेदारी संभाल ली है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article