African Swine Flu: केरल में अफ़्रीकी स्वाइन फ्लू से दहशत, सरकार ने लिया ये फैसला

कन्नूर। केरल में कन्नूर जिले के कनिचर गांव में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू फैलने के बाद जिलाधिकारी ने दो फार्म में सूअरों को मारने का आदेश दिया है।

African Swine Flu: केरल में अफ़्रीकी स्वाइन फ्लू से दहशत, सरकार ने लिया ये फैसला

कन्नूर। केरल में कन्नूर जिले के कनिचर गांव में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू फैलने के बाद जिलाधिकारी ने वहां के दो फार्म में सूअरों को मारने का आदेश दिया है। जिला पशुपालन अधिकारी ने शुक्रवार को मलायमपाडी स्थित एक निजी फार्म में फ्लू मिलने की पुष्टि की है।

सूअरों को मारने का आदेश

इसके बाद जिला प्रशासन ने निजी फार्म और उसके 10 किलोमीटर के दायरे में स्थित एक अन्य फार्म के सूअरों को मारने और नियमानुसार उनके शव दफनाने का आदेश दिया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जिस फार्म के आसपास संक्रमण का पता चला है कि उसके एक किलोमीटर के क्षेत्र को ‘संक्रमित क्षेत्र’ और 10 किलोमीटर के दायरे को रोग निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में सूअर के मांस के वितरण, बिक्री तथा इसे अन्य स्थानों पर ले जाने पर तीन महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार गांव के पशु चिकित्सा अधिकारी को बीमारी को फैलने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गये हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article