हाइलाइट्स
-
मनेंद्रगढ़ दौरे पर थे हेल्थ मिनिस्टर
-
मंत्री के खाने के लिए मंगाया था पनीर
-
संचालक पर एक्शन के दिए निर्देश
Kharab Paneer in Health Minister Thali: छत्तीसगढ़ में खराब पनीर को लेकर बवाल हो गया। डेयरी संचालक ने हेल्थ मिनिस्टर के लिए ही खराब पनीर भेज दिया। मिनिस्टर के खाने के लिए ही खराब पनीर (Kharab Paneer in Health Minister Thali) भेज दिया तो आम लोगों को किस तरह से ठगा जाता होगा, यह इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है।
दरअसल दो दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मनेंद्रगढ़ दौरे पर गए थे। मनेंद्रगढ़ में हेल्थ मिनिस्टर ने विधायक कार्यालय में उद्घाटन किया था।
इसके साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए। इसी प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को बनाकर खिलाने के लिए जो पनीर लाई गई थी, उसकी क्वालिटी खराब निकली।
खुलासा होने पर मचा बवाल
मंत्री के भोजन के लिए लाया गया पनीर (Kharab Paneer in Health Minister Thali) को बनाने से पहले जांच की गई। जांच में पनीर की क्वालिटी खराब मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इसका खुलासा होने के बाद बवाल हो गया। वहीं इस खराब पनीर की जांच के लिए सैंपल रायपुर भेजा गया है। इस मामले में एसडीएम ने डेयरी संचालक पर कार्रवाई और जांच के निर्देश दिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Nava Raipur Sector 24 Bungalow: नवा रायपुर मंत्री बंगलों में पहला गृह प्रवेश कल, रामविचार नेताम होंगे शिफ्ट
इस डेयरी से लाया गया था पनीर
जानकारी मिली है कि श्याम बिहारी जायसवाल के खाने में पनीर शामिल किया जाना था, लेकिन जब पनीर को काटा तो वह खराब (Kharab Paneer in Health Minister Thali) पाया गया। हालांकि ये पनीर हेल्थ मिनिस्टर को नहीं परोसी गई। जानकारी मिली है कि खराब पनीर श्रीराम डेयरी से लाया गया था। मामले का खुलासा होने के बाद एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश जारी किए हैं। श्रीराम डेयरी से पनीर और दही का सैंपल जांच के लिए रायपुर प्रयोगशाला भेजा गया है।