Hardik- Natasa Marriage: जूते वापस पाने के लिए पांड्या ने दिया 5 लाख रुपये का ऑफर, देखें वीडियो

साल 2020 में मॉडल नतासा स्टेनकोविक और भारत के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने रिश्ते की पुष्टि की थी...

Hardik- Natasa Marriage: जूते वापस पाने के लिए पांड्या ने दिया 5 लाख रुपये का ऑफर, देखें वीडियो

Hardik- Natasa Marriage: साल 2020 में मॉडल नतासा स्टेनकोविक और भारत के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। वहीं, 2023 में वेलेंटाइन डे के मौके पर कपल ने आधिकारिक रूप से शादी की रस्में निभाई। इस समारोह में स्टार कपल ने अपने प्यार का जश्न मनाया।

यह भी पढ़ें... Indore News: इंदौर पहुंचे सीएम शिवराज पर लाडली बहनों ने बरसाया फूल, सीएम ने गाया गाना

नताशा ने हाल ही में अपनी शादी की सीरीज 'पिच परफेक्ट - फेयरी टेल लव स्टोरी' का एक नया एपिसोड शेयर किया है। इस एपिसोड में मेहंदी, हल्दी के साथ-साथ शादी समारोह से जुड़ी कई झलकियां देखने को मिल रही है।

वहीं, शादी की रस्मों के बाद हार्दिक की भाभी पंखुड़ी शर्मा ने जूता चुराई परंपरा के रूप में दूल्हे हार्दिक पंड्या का जूता चुरा लिया। जिसके बाद हार्दिक ने पूछा, "कितना चाहिए?" पंखुड़ी ने जूते वापस करने के लिए 1 लाख रुपये की मांग की। तो वहीं, हार्दिक ने कहा कि लेकिन मैंने तो 5 लाख रूपये दिए है। पंखुरी ने तब घोषणा की कि पेमेंट मिलने से पहले वह जूते वापस नहीं करेगी।

नताशा द्वारा शेयर किए वीडियो में बारात के दौरान, हार्दिक, बेटे अगस्त्य और उनके भाई क्रुणाल पांड्या ने उत्सव में नाचते और मस्ती करते हुए नजर आए है। वहीं, बारात में शामिल नहीं हो सकीं नताशा अपने कमरे से जश्न का आनंद ले रही थी।

ये भी पढ़ें... 

Indore News: बाघ ने बनाया बुजुर्ग का शिकार, खाई में मिला आधा खाया हुआ शव

Team India: भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, स्टार तेज गेंजबाज वापसी के लिए तैयार

MP News: मंत्री के भाई को कुचलने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article