IPL 2021: मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े पांड्या ब्रदर्स और सूर्यकुमार यादव

मुंबई। (भाषा) भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या, उनके भाई क्रुणाल और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नौ अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले सोमवार को यहां मुंबई इंडियन्स की टीम से जुड़ गये। ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में शामिल थे। भारत ने रविवार को पुणे में तीसरे और अंतिम वनडे में सात रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की थी। मुंबई इंडियन्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इन तीनों का मुंबई पहुंचने का वीडियो पोस्ट किया है। क्रुणाल ने इस श्रृंखला में वनडे में पदार्पण किया लेकिन सूर्यकुमार को तीनों मैचों में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। सूर्यकुमार ने इससे पहले टी20 श्रृंखला से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। मौजूदा चैंपियन मुंबई की टीम नौ अप्रैल को चेन्नई में टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी।
The boys have come home! ?
Hardik, Surya and Krunal checked in at the @RenaissanceMum last night ✅#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021 @hardikpandya7 @surya_14kumar @krunalpandya24 @MarriottBonvoy pic.twitter.com/zWJ5Sfb6vy
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 29, 2021