Pandokhar Sarkar: पंडोखर सरकार के मंच में तीन लोगों की धर्म वापसी, शुद्धिकरण के साथ हुई वापसी

Pandokhar Sarkar: पंडोखर सरकार के दरबार में श्रद्धा मंच से पंडोखर धाम महाराज ने तीन लोगों की पुनः सनातन धर्म में घर वापसी कराई।

Pandokhar Sarkar: पंडोखर सरकार के मंच में तीन लोगों की धर्म वापसी, शुद्धिकरण के साथ हुई वापसी

Pandokhar Sarkar: पंडोखर सरकार के दरबार में श्रद्धा मंच से पंडोखर धाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज ने इस्लाम एवं ईसाई मजहब से तीन लोगों की पुनः सनातन धर्म में घर वापसी कराई।

झाबुआ के दंपति की कराई धर्म-वापसी

टीचर्स कॉलोनी झाबुआ मध्य प्रदेश निवासी राम प्रकाश मेवाड़ा और उनकी धर्मपत्नी रेखा मेवाड़ा ने पूर्व में परिस्थितिवश अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई मत अपना लिया था। जिन्हें गुरुशरण महाराज ने वैदिक रीति से शुद्धिकरण कर सनातन की दीक्षा प्रदान कर उनकी घर वापसी कराई।

जालौन के राजा बाबू खान की भी हुई हिंदू धर्म में वापसी

इसी तरह जिला जालौन उत्तर प्रदेश निवासी राजा बाबू खान ने इस्लाम मजहब से सनातन धर्म की दीक्षा गृहण कर हिंदू धर्म में वापसी की। राजा बाबू ने भी पण्डोखर धाम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीराम नाम संकीर्तन करते हुए हिंदू धर्म में वापसी की।

इस अवसर पर पंडोखर धाम ट्रस्ट के संस्थापक व सचिव मुकेश गुप्ता ने स्वेच्छापूर्वक घर वापसी करने वाले तीनों व्यक्तियों का स्वागत किया। पंडोखर धाम के आचार्यों ने वेदमंत्रों के साथ पंचगव्य से सभी का शुद्धिकरण कराते हुए सनातन धर्म में वापसी की प्रक्रिया पूर्ण कराई।

पण्डोखर सरकार के दरबार में इस अवसर पर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने करतल ध्वनि के साथ प्रसन्नता व्यक्त करते हुए घर वापसी करने वालों का सम्मान किया।

ये भी पढ़ें: 

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: राजीव गांधी की जयंती आज, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता ने दी श्रद्धांजलि

Assembly Elections: महाराष्ट्र में दिसंबर में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, विपक्ष के नेता वडेट्टीवार ने किया दावा

Google Photos: यूजर्स को यादगार लम्हों को जीने का मिलेगा दुबारा मौका, जानें भारत में कब आएगा यह फीचर

Viral Video: दिल्ली मेट्रो में फिर हुआ डांस, लोगों ने कहा, “प्लीज बंद करो”

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article