Pandit Pradeep Mishra: देश में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। ओंकारेश्वर में पंडित प्रदीश मिश्रा ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की वजह बताई। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार कुर्सी पर बैठ गए हैं।
..इसलिए तीसरी बार पीएम बने नरेंद्र मोदी
सौजन्य – आस्था चैनल
ओंकारेश्वर में शिवमहापुराण की कथा के पहले दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जिसने काशी के लिए सोचा, जिसने उज्जैन महाकाल के लिए विचार किया, जिसने ओंकारेश्वर के लिए विचार किया, जिसने केदारेश्वर के लिए विचार किया। जिसने शंकर के मंदिरों की सफाई कराई, उनका निर्माण कराया, उनका उत्थान कराया वो आज तीसरी बार कुर्सी पर बैठ गया।
शंकर मंदिर के निर्माण और पूजा-पाठ का फल
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि शंकर के मंदिर में निर्माण, सफाई और पूजा-पाठ करने का क्या फल है, तो उनको दो लोगों को दिखा देना। एक हमारी राष्ट्रपति को दिखाना जो शंकर के मंदिर में झाड़ू लगाती थीं, पोंछा लगाती थीं और वो आज राष्ट्रपति के पद पर विराजमान हैं। पंडित मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रपति से इंटरव्यू में पूछा गया कि आपने ऐसा क्या किया, तो उन्होंने बताया कि बस शंकर के मंदिर की दास थी, सेवा करती थी।
ओंकारेश्वर में शिवमहापुराण की कथा
खंडवा के ओंकारेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण की कथा 9 जून से शुरू हुई है। कथा 7 दिनों तक चलेगी। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंच रहे हैं। 15 जून को कथा का विराम दिवस रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें: गंगा दशहरा पर बन रहे हैं दुर्लभ संयोग: करें इन चीजों का दान, जानें सही तिथि, स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और पूजाविधि
कथास्थल पहुंचने का रूट
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा थापना, मोरटक्का ओंकारेश्वर रोड पर हो रही है। इंदौर-बड़वाह और सनावद-मूंदी की तरफ से कथा स्थल तक आने वाले वाहनों की एंट्री मोरटक्का मोड़ से (थापना) तक रहेगी। वाहनों की पार्किंग मोरटक्का में करनी होगी। पार्किंग स्थल से ऑटो रिक्शा-मैजिक वैन चलेंगे।