हाइलाइट्स
-
हिंदुओं को पंडित प्रदीप मिश्रा ने दी सलाह
-
सनातनियों को चार बच्चे पैदा करना चाहिए
-
दो अपने लिए और दो राष्ट्र के लिए पैदा करें
Pandit Pradeep Mishra Controversy: पंडित प्रदीप मिश्रा छत्तीसगढ़ के दुर्ग अमलेश्वर में शिवमहापुराण कथा कर रहे हैं। जहां उन्होंने हिंदुओं से अपील कर एक बड़ा बयान दिया है।
यह बयान हाल ही में दिया गया है। उन्होंने हिंदुओं से साफ कहा है कि- सनातनियों को चार बच्चे पैदा करना चाहिए। दो अपने लिए और दो राष्ट्र के लिए।
जब तक कानून नहीं आता तब तक ज्यादा बच्चे पैदा करें।
पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra Controversy) के इस बयान के बाद एक बार फिर हिंदुओं के ज्यादा या कम बच्चे पैदा करने वाले कॉन्सेप्ट को लेकर बहस छिड़ गई है।
केंद्र और राज्य की सरकारें भले ही फैमिली प्लानिंग को लेकर तमाम नियम कायदे कानून बना चुकी हो, लेकिन हिंदुत्व खतरे में है, का हवाला देते हुए कुछ साधु संत हिंदुओं को ज्यादा संतान पैदा करने की सलाह दे रहे हैं।
पहले भी कई संत दे चुके हैं बयान
बता दें कि देश में ऐसा पहली बार नहीं है कि जब किसी संत या कथावाचक ने हिंदुओं (Pandit Pradeep Mishra Controversy) से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है या फिर इस तरह का बयान दिया है।
इससे पहले भी कई साधु, संत और कथावाचक हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दे चुके हैं।
महिलाओं को चार बच्चे पैदा करने चाहिए
जनवरी 2015 में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने कहा कि- हिंदू (Pandit Pradeep Mishra Controversy) महिलाओं को कम से कम चार बच्चों को जन्म देना चाहिए।
चार पत्नी और चालीस बच्चों का कॉन्सेप्ट अब भारत में नहीं चलने वाला। हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अब हिंदू महिलाओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए।
एक साधु महात्माओं को दे दो और एक सीमा पर भेज दो।
हिंदू पांच-पांच संतान पैदा करें
जून 2023 में सुमेरु पीठ के शंकराचार्य नरेन्द्रानन्द सरस्वती (Shankaracharya Narendranand Saraswati) ने बयान दिया कि- देश में 15 ऐसे राज्य हैं जहां हिंदू अल्पसंख्यक हो गया है।
ऐसे में अब जरूरी हो गया है हिंदू 5-5 संतान पैदा करें। सनातन में कभी भी हम दो हमारे दो की परिकल्पना नहीं थी।
तीन-चार बाल बच्चे हों: शास्त्री
मार्च 2023 में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने हिंदूओं को सलाह देते हुए कहा था कि- 3-4 बाल-बच्चे (Pandit Pradeep Mishra Controversy) हों, 2 राम के लिए।
वैसे तो बच्चे 2 ही अच्छे, लेकिन एक बच्चा रामजी के लिए हो, उसे बचपन से ही कह दो बेटा तू राष्ट्र के काम आए।
हिंदू भी चार बच्चे पैदा करें
इसी साल जनवरी में साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara) ने कहा था कि- अगर केंद्र जनसंख्या में “संतुलन” लाना चाहता है तो उसे सख्त जनसंख्या (Pandit Pradeep Mishra Controversy) नियंत्रण कानून लाना चाहिए, नहीं तो हिंदू भी चार बच्चे पैदा करें।
विश्व में हमारी आबादी सबसे ज्यादा
पिछले साल अप्रैल में संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने आबादी के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया। हिंदुस्तान अब दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है।
वर्तमान में भारत की आबादी 143 करोड़ से ज्यादा है। बढ़ती आबादी के एक नहीं कई नुकसान है, जनंसख्या बढ़ने से न सिर्फ सुविधाओं और संसाधनों की कमी होगी।
बल्कि आने वाले समय में देश सबसे अधिक बुजुर्ग आबादी वाला देश बन जाएगा। ऐसे में 4 या 5 बच्चे पैदा करने वाले इन बयानों से और जागरुकता में कमी के चलते देश पर असर पड़ना तय है।
ये खबर भी पढ़ें: MP Nursing Ghotala Case: नर्सिंग घोटाला केस में आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने भेजा जेल, इस दिन अगली सुनवाई
बढ़ती महंगाई में बच्चे पालना मुश्किल
बहरहाल बढ़ती महंगाई में एक बच्चे को पालना बहुत मुश्किल है। ऐसे में कोई भी परिवार 4 या 5 बच्चे कैसे पाल पाएंगे।
एक बहुत बड़ी आबादी की जरूरतों को पूरा करना एक मुश्किल काम बन जाएगा और आबादी का एक बड़ा हिस्सा बदहाल हालात में जीने के लिए मजबूर हो सकता है।