Pandit Pradeep Mishra On Tulsidas: सिहोर के कथावाचक पंडित प्रदीप एक बार फिर अपने बोलने के कारण मुश्किल में फंस गए हैं. इस बार बाबा तुलसीदास को लेकर उनकी कही बात पर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल पं. प्रदीप मिश्रा की एक क्लिप वायरल हो रही है. जिसमें वे कह रहे हैं कि मैं तुलसीदास जैसा ही गवार हूं. इसी के खिलाफ मंगलवार को उज्जैन के जीवाजीगंज थाने में शिकायत की गई है. निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर और मौनी तीर्थ के पीठाधीश्वर सुमनानंद गिरि महाराज ने उनकी इस बात पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि प्रदीप मिश्रा के बयान से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.
संत तुलसीदास से तुलना शोभनीय नहीं
उज्जैन में श्रीमौनतीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी सुमनानन्द गिरि ने प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कलेक्टर और एसपी को दिए आवेदन दिया है. जिसमें लिखा कि कुबेरेश्वरधाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने गोस्वामी तुलसीदास को गंवार कहा है. मिश्रा जी खुद को गंवार मानें तो ठीक है, लेकिन महान संत तुलसीदास जी से अपनी तुलना करना उन्हें शोभा नहीं देता. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए अन्यथा वे कोर्ट की शरण लेंगे.
वहीं इस मामले को लेकर जीवाजीगंज थाने के सब इंस्पेक्टर डीएस रावत ने कहा कि शिकायती आवेदन मिला है. इस मामले में जांच के बाद उचित करवाई की जाएगी. बता दें प्रदीप मिश्रा का कुछ दिन पहले राधारानी पर दिए बयान को लेकर ही खूब विरोध हुआ था.
यह भी पढ़ें: SIM Card New Rule: जुलाई से बदल जाएंगे सिम कार्ड के नियम, इन यूजर्स की सिम हो जाएगी बंद, जानिए नया नियम