Kubereshwar Dham Free Rudraksha Vitran: शिव भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में आज 15 मई यानी बुधवार से रुद्राक्ष बांटे जाएंगे। अगर आप भी पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) का अभिमंत्रित रुद्राक्ष पाना चाहते हैं तो आपके बता दें इसके लिए आज से प्रक्रिया शुरू हो गई है।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने लिया था जायजा
आज से शुरू होने वाले रुद्राक्ष वितरण महोत्सव के लिए कुबेरेश्वर धाम में पंडित मिश्रा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। रुद्राक्ष पाने की चाहत में अक्सर भक्तों में अव्यवस्थाएं हो जाती हैं। इसके लिए किसी को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए मैनेजमेंट चेक किया गया। विठलेश सेवा समिति के व्यवस्थापक समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा ने वितरण स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कहां मिलेगा अभिमंत्रित रुद्राक्ष
आपको बता दें चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा के आदेश अनुसार पर शिव महापुराण (Shiv Mahapuran) के अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण आज बुधवार से किया जाएगा।
रुद्राक्ष वितरण के लिए कितने काउंटर
आज से रुद्राक्ष वितरण (Rudraksha Distribution) के लिए कुबेरेश्वर धाम में 9 काउंटर बनाए गए हैं। इसमें से 8 काउंटर सामान्य लोगों के लिए और एक काउंटर विकलांग लोगों के लिए बनाया गया है।
कतार लगाकर मिलेगा रुद्राक्ष
आपको बता दें कुबेरेश्वर महादेव मंदिर (Kubereshwar Mahadev Mandir) में रुद्राक्ष वितरण (Free Rudraksha Distribution) के लिए कतार व्यवस्था की गई है। लंबे समय से श्रद्धालु इसके लिए इंतजार कर रहे हैं। मंगलवार को ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सीहोर के कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में डेरा डाल लिया है।
पुलिस बल करेंगे सुरक्षा
रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में किसी तरह की अशांति न हो इसके लिए और व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
गर्मियों में बचने के लिए व्यवस्था
आपको बता दें गर्मी का मौसम है ऐसे में श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसके लिए कुबेरेश्वरधाम (Kubereshwar Dham) में पर्याप्त पानी की व्यवस्था की गई है।
साथ ही गाड़ियों की पर्याप्त पार्किंग के लिए स्थान, वाहनों के आवागमन, बैरिकेटिंग, आने वाले श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था के अलावा पेयजल, शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्था की गई है।
एक-एक हजार फीट की 9 लाइनें
रुद्राक्ष वितरण के लिए कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इस बात का ध्यान रखते हुए एक-एक हजार फीट की 9 लाइने बनाई जाएगी। जो 9 काउंटरों से जुड़ेगीं। इनमें से एक काउंटर से विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के लिए रिजर्व रहेगा। ताकि ये श्रद्धालु आसानी से रुद्राक्ष पा सकें।
इतने बजे से इतने बजे तक मिलेगा रुद्राक्ष
रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम सुबह 10 से शुरू हो जाएगा। जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम में काउंटर पर दो दर्जन से अधिक सेवादार रहेंगे।
धूप-बारिश से बचने के लिए शेड की व्यवस्था
कुबेरेश्वर धाम में धूप और बारिश से बचने के लिए शेड आदि की व्यवस्था की है।
एक बार में बांटेगे इतने रुद्राक्ष
आपको बता दें इसके लिए एक बार में करीब 8 से 9 हजार से अधिक रुद्राक्ष बांटो जाएंगे। जिसका समय सुबह 10 से शाम 5 बजे रोजाना होगा। खास बात ये है यहां बांटे जाने वाले सभी रुद्राक्ष अभिमंत्रित बताए गए हैं जो पूर्णत: नि:शुल्क रहेंगे।
यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति द्वारा निशुल्क रूप से भोजन प्रसादी के अलावा दोपहर में शीतल पेय का वितरण किया जा रहा है। धाम पर आधुनिक रसोई घर का निर्माण किया गया है।