परीक्षा देने वाले बच्चों को पंड़ित प्रदीप मिश्रा ने दिया पास होने का उपाय, नोट कर लें

परीक्षा देने वाले बच्चों को पंड़ित प्रदीप मिश्रा ने दिया पास होने का उपाय, नोट कर लें Pandit Pradeep Mishra gave the solution to pass the exam to the children, note down vkj

परीक्षा देने वाले बच्चों को पंड़ित प्रदीप मिश्रा ने दिया पास होने का उपाय, नोट कर लें

Pandit Pradeep Mishra : मध्यप्रदेश में इन दिनों दो बाबाओं का बोलबाला है। एक तो पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले और दूसरे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री वैसे तो दोनों बाबा पूरे देश में विवादों के साथ सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन पंडित प्रदीप मिश्रा अपने उपायों के चलते काफी फेमस होते जा रहे है। खास तौर पर बच्चों को लेकर, जो इन दिनों परीक्षा दे रहे है।

सबसे पहले बात करते है कौन है पंडित प्रदीप मिश्रा? पंडित प्रदीप मिश्रा मध्यप्रदेश के सीहोर के रहने वाले है। प्रदीप मिश्रा अपने उपायों और सिद्धियों के चलते चर्चा में बने रहते हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीहोर में कुवेरेश्वर धाम की स्थापना की है जहां वह रूद्राक्ष बांटते है। बीते दिनों सीहोर में रूद्राक्ष महोत्सव मनाया गया था जिसमें देश के कई हिस्सों से भक्त रूद्राक्ष लेने पहुंचे थे, लेकिन भीड़ अधिक होने के चलते महोत्सव को बंद कर दिया गया।

करते थे शिव मंदिर में सफाई

पंडित प्रदीप मिश्रा शुरूआत से ही कथावाचन करते आए हैं। वह शिव मंदिर में साफ सफाई भी करते थे। उन्होंने सबसे पहले सीहोर में ही कथावाचक के रूप में मंच संभाला था। इसके बाद वह धीरे—धीरे देशभर में कथा करने लगे। साथ ही वे अपने कथा के दौरान लोगों को समस्याओं से निजात पाने के लिए पूजा उपाय बताने लगे। उनकी इतनी मांग बढ़ने लगी की वह देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर मेंं फेमस हो गए। आज उनके सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब पर लाखों फालोअर्स हैं।

प्रदीप मिश्रा ने दिया परीक्षा में पास होने का उपाय

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा वैसे तो अपनी कथा और उपायों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है। लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह बच्चों को परीक्षा में पास होने का उपाय बता रहे है। प्रदीप मिश्रा ने उपाय बताते हुए दावा किया था कि यदि कोई बच्चा परीक्षा देने जा रहा है तो वे 'घर से निकलने से पहले पहले एक काली मिर्ची भगवान शिव को समर्पित कर दें और एक काली मिर्ची घर की चौखट पर रख दें। इसके बाद अगर आप अपना उल्टा पांव रखकर 'श्री शिवाय नमस्तुभ्यं' कहकर निकलेगा तो वे परीक्षा में कभी फेल नहीं होंगे ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article