Soap Side Effects: चेहरे पर साबुन लगाने की आदत हो सकती है खतरनाक, जानें क्यों
चेहरे को बार-बार साबुन से धोना आम आदत है। लेकिन क्या ये सही है या इससे त्वचा को नुकसान होता है? आइए जानते हैं इस आदत के पीछे का सच…. कुछ लोग दिन में कई बार चेहरा धोते हैं, ताकि तेल, पसीना और धूल हटे, पर यह आदत आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है। हमारी त्वचा में एक नैचुरल ऑयल और बैक्टीरिया की परत होती है। बार-बार साबुन लगाने से यह सुरक्षा परत धीरे-धीरे खत्म हो सकती है। स्किन का पीएच थोड़ा एसिडिक होता है, जबकि साबुन एल्काइन होता है। बार-बार उपयोग से यह संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे त्वचा रूखी और संवेदनशील हो जाती है। साबुन की वजह से त्वचा की नमी धीरे-धीरे कम हो जाती है। इससे चेहरा में जलन महसूस हो सकती है। स्किन की बाहरी परत जब कमजोर होती है तो बैक्टीरिया आसानी से अंदर चले जाते हैं। इससे चेहरे पर मुहांसे, लाल दाने या खुजली की समस्या बढ़ सकती है। डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार दिन में दो बार चेहरा धोना सही है, एक बार सुबह और एक रात में। इससे त्वचा साफ भी रहती है और सुरक्षित भी। अगर साबुन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऐसा फेस वॉश चुनें जो माइल्ड हो, पीएच बैलेंस रखे और केमिकल फ्री हो। यह चेहरे के लिए बेहतर होगा।