Pandit Pradeep Mishra CG Katha: सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। उनकी तबियत बिगड़ गई है। जिसके चलते वे आने वाले दिनों में उनकी होने वाले शिव महापुराण कथा को रद्द कर दिया गया है।
बीते दिन रंगपंचमी पर लगी थी सिर में चोट
आपको बता दें बीते दिन रंगपंचमी पर भक्तों के बीच गुलाल फेकने के दौरान उनके सिर पर नारियल लगने से चोट लग गई थी। जिसके बाद उनके सिर पर सूजन आ गई। यही कारण है पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा (Pandit Pradeep Mishra ki Katha) कैंसिल कर दी गई है। सूजन की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
यहां होनी थी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा
आपको बता दें अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra ji) अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शिव महापुराण कथा (Shiv Mahapuran Katha) करने वाले थे। पर उनका स्वास्थ्य खराब होने के चलते इसे रद्द कर दिया गया है।
बिलासपुर में इस दिन से होनी थी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा
गौरतलब है सीहोर (Sehore) वाले पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Mishra) बिलासपुर (Bilaspur) में 11 से 15 अप्रैल तक होनी थी। यहां के चकरभाटा में होने वाली इस कथा की अब जगह त्रिपुर सुंदरी महायज्ञ, हवन और भगवान शिव का अभिषेक होगा। जिसकी शुरुआत दो दिन बाद यानी 9 अप्रैल से होनी है। जो अब 17 अप्रैल तक चलेगी। इसके लिए तैयारियां शुरु हो गई हैं।
29 मार्च को रंगपंचमी पर लगी थी चोट
गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा को 29 मार्च को मध्य प्रदेश के सीहोर के आष्टा में गुलाल उड़ने के दौरान सिर पर चोट लग गई थी। पंडित प्रदीप मिश्रा उस वक्त महादेव की होली (Mahadev ki Holi) खेलने भक्तों के बीच पहुंचे थे। इस दौरान किसी भक्त द्वारा नारियल चढ़ाने के लिए फेंका गया, जो पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर पर जाकर लगा था। जिससे उन्हें चक्कर आ गए थे। इस दौरान डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें इंदौर ले जाया गया था। जहां उन्हें सिटी केयर अस्पताल में तीन दिन भर्ती रहने के बाद आराम करने की सलाह दी गई है।
यहां की कथा भी हुई थी रद्द
आपको बता दें इसके पहले नीमच में भी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होनी थी, लेकिन उनके सिर पर चोट लगने के चलते यहां की कथा भी रद्द कर दी गई थी।