Bageshwar Dham : मध्यप्रदेश के छतरपुर के गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम इन दिनों देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है। बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री अपने बयानों और अपने छोटे भाई की करतूत को लेकर विवादों में बने हुए है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर पास कौन सी विद्या है, उनके पास कितनी संपत्ती है, वह कैसे चमत्कार करते है, ऐसे सवालों के जवाब जानने के लिए लोग सोशल मीडिया पर सर्च कर है।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़े कई खुलासे किए हैं। चमत्कार को लेकर उन्होंने कहा है। कि हम कोई चमत्कारी नहीं है। ये सव संन्यासी बाबा का कमाल है। वही उन्होंने अपनी कमाई को लेकर कहा की वह किसी से पर्ची के लिए कोई पैसा नहीं लेते है, लेकिन जो स्वेच्छा से कुछ देता है तो उसे मैं ले लेता हूं।
ट्रेन में बिना टिकट पकड़े गए थे महाराज
इंटरव्यू के दौरान धीरेन्द्र शास्त्री से जब पूछा गया की वह एक बार ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए थे, तो उन्होंने इस बात स्वीकार करते हुए बताया की मैंने टीटी को फाइन के रूप में पैसे नहीं दिए थे, बल्कि उल्टे उसी ने मुझे 1100 रुपये दिए थे। क्योंकि मैने उसके बारे में कुछ बताया था, इसलिए उसने मुझे रूपये दिए थे।