Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की फिर बढ़ी मुश्किलें, इस समाज ने राज्यपाल से की गिरफ्तारी की मांग! पूरे देश में कथाओं पर लगाएं प्रतिबंध!

धीरेंद्र शास्त्री की फिर बढ़ी मुश्किलें, इस समाज ने राज्यपाल से की गिरफ्तारी की मांग, पूरे देश में कथाओं पर लगाएं प्रतिबंध!

Pandit Dhirendra Shastri: भोपाल में इस दिन से शुरू हो रही है पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा, कब-कहां लगेगा दिव्य दरबार, जानें

Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा ​फंस जाते हैं। कुछ इसी तरह का बयान एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ा गया है। राजस्थान के सीकर में धीरेंद्र शास्त्री वंसकार धानक और बसोर समाज को लेकर विवादित बयान दे गए। जिसके बाद समाज के लोगों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की गिरफ्तारी की मांग कर डाली है। साथ ही उन्होंने पूरे देश में इनकी कथाओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

पूरे देश में लगे प्रतिबंध

विदिशा में धानक, वंशकार समाज के सदस्य और पदाधिकारी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने समाज का अपमान करने का आरोप लगाया है। समाज के लोगों ने FIR की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। साथ ही देशभर में होने वाली कथाओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उनका आरोप है कि 2 सितंबर को राजस्थान के सीकर में आयोजित कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वंसकार धानक और बसोर समाज का अपमान किया है।

थाने में दिया ज्ञापन

धानक, वंशकार समाज के पदाधिकारी और सदस्यों ने आज थाने पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा है। जिसमें उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर समाज का अपमान करने का आरोप लगाया है। ज्ञापन के जरिए उन पर एफआईआर करने के साथ-साथ देशभर में होने वाली कथाओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है।

यह भी पढ़ें:

Pandit Dhirendra Shastri Video: क्या आपने कभी पंडित धीरेंद्र शास्त्री को डांस करते देखा है? इस वीडियों में देखें

Aaj ka Rashifal: इन राशियों के जातकों की राजनीतिक और आर्थिक कार्यसिद्धि होने के योग, व्यापारियों को होगा धन लाभ

Adi Vinayak Temple: गणेश चतुर्थी पर करें गणेश जी के इंसानी मुख की पूजा, यहां स्थित है ये विशेष मंदिर

MP Weather Update: इंदौर में 61, भोपाल में टूटा 11 साल का रिकार्ड, यहां आज भी स्कूलों की छुट्टी, आज यहां साफ रहेगा मौसम

Crow Facts: क्या कौए सचमुच होते हैं चतुर ? रिसर्च में किया गया ये दावा

Pandit Dhirendra Shastri, Pandit Dhirendra Shastri ki kathi in sikar, mp breaking, sehore news, mp news, bageshwar dham, FIR Againsed pandit dhirendra shashtri, news in hindi

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article