शिवपुरी: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदुओं को सलाह तीन से चार बच्चे पैदा करने की दी सलाह ऐसा नहीं किया तो कौन कहेगा चाचा-मामा: धीरेंद्र शास्त्री ‘कम बच्चे होने से रिश्तों का सुख खत्म होता जा रहा’ ‘परिवारों का विखंडन हो रहा, रिश्ते खत्म हो रहे है’ हमें ज्यादा बच्चे पैदा करने की जरुरत है :शास्त्री ‘दो बच्चे सनातन धर्म के लिए समर्पित करना चाहिए’