ये आवाज पांढुर्ना की महिला बाल विकास अधिकारी सुखवंती झरवाडे की है… उन्होंने वाट्एप ग्रुप में ये ऑडियो सेंड किया और हर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से 50 से ज्यादा लाड़ली बहनों को लक्ष्मी भवन आने के लाने का आदेश दिया.. या यूं कहे, एक तरह की चेतावनी दी.. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी लाड़ली बहनों को लेकर तय स्थान पर पहुंच गईं… लेकिन जब महिलाओं ने वहां चल रहे कार्यक्रम को देखा तो सभी हैरान रह गए…जब बहनें लक्ष्मी स्मृति भवन पहुंची तो यहां बीजेपी का सदस्यता अभियान जारी था… यहां पर महिलाओं को बीजेपी की मेंबरशिप दिलाई जाने लगी…. जब महिलाओं के मोबाइल पर ओटीपी आए तो मौके पर हंगामा मच गया.. हंगामा देख कुछ महिलाएं कार्यक्रम छोड़कर चली गईं.. जैसे ही ये खबर कांग्रेस को पता चली तो कांग्रेस नेत्रियां भी लक्ष्मी स्मृति भवन पहुंच गईं.. मौके पर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर बहस हुई और में बहस होने लगी…इसके बाद कांग्रेस नेत्रियां कलेक्ट्रेट पहुंचीं और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को हटाने की मांग की.. उधर इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर का भी बयान सामने आया है… उन्होंने कहा मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात की है… हालांकि बीजेपी ने इन आरोपों से साफ इंकार किया है… उनका कहना है कि, हम प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना रहे थे… हमने किसी भी लाडली बहनों को नहीं बुलाया….
श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना के लिए सलाहकार परिषद का गठन: सिंग्रामपुर कैबिनेट से पहले ऑर्डर जारी, ऐसा होगा स्वरूप
Shri Anna Protsahan Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने 9 महीने पहले लिए गए फैसले पर अमल करते हुए रानी दुर्गावती...