Vaishali Yadav : यूक्रेन में फंसी उत्तरप्रदेश की सरपंच, सच्चाई आई सामने

यूक्रेन में फंसी उत्तरप्रदेश की सरपंच, खुल गई पोल panchayati raj department sent notice to village head vaishali yadav from uttar pradesh studying in ukraine vkj

Vaishali Yadav : यूक्रेन में फंसी उत्तरप्रदेश की सरपंच, सच्चाई आई सामने

Vaishali Yadav Ukraine : रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युुद्ध से यूपी के सरपंच की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है। यूक्रेन में डॉक्टरी की पढाई कर रही यूपी की 24 वर्षीय वैशाली यादव पिछले साल ग्राम प्रधान चुनी गई थी। प्रधान चुनने के बाद वह यूक्रेेन चली गई। इसके बाद बैशाली का 24 फरवरी को एक वीडियो सामने आया था, जिसमे उन्होंने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी। वैशाली यूक्रेन के इवानो फ्रैंकिव्स्क नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है।

गांव की प्रधान है वैशाली यादव

खबरों के अनुसार वैशाली हरदोई के सांडी ब्लॉक के तेरापुरसेली की रहने वाली है। वह पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र यादव की बेटी हैं। वैशाली ने पिछले साल उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनावों में अपने गांव से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। लेकिन चुनाव जीतने के बाद वैशली अपनी पढ़ाई के लिए वापस यूक्रेन चली गई। वैशाली कब यूक्रेन चली गई, इस बात की जानकारी गांव के किसी को नहीं थी। लेकिन जब यूक्रेन पर रूस ने हमला किया तो वैशाली के यूक्रेन में होने का पता चला।

[video width="352" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/03/tc8E4jTNGAC7D9W5.mp4"][/video]

वैशाली काे मिला नोटिस

वैशाली के गांव छोड़कर जाने की खबर जब पंचायती राज विभाग को लगी तो पंचायती राज विभाग ने एक वैशाली को एक नोटिस जारीकर स्पष्टीकरण मांगा है। पंचायती राज विभाग का कहना है कि वैशाली के यूक्रेन में रहने के बावजूद उनके काम हुए और उनकी गैर मौजूदगी में धन का इस्तेमाल किया गया। अब पंचायती राज विभाग ग्राम पंचायत द्वारा उपयोग किए गए धन की जांच करेगा।

वैशाली ने जताई थी चुनाव लड़ने की इच्छा

उत्तरप्रदेश में जब पिछले साल पंचायतों के चुनाव हुए तो वैशाली ने अपने पिता जोकि पूर्व ब्लॉक प्रसिडेंट रह चुके है महेंद्र सिंह यादव से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन उनके पिता चाहते थे की वह अपनी पढ़ाई करे। मगर वैशाली ने कहा की वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत की बैठकों में भाग ले सकती है और अपनी पढ़ाई भी पूरी का सकती है।

वैशाली के पिता ने कराया वीडियो वायरल?

सोशल मीडिया पर वैशाली को लेकर कहा जा रहा है कि वैशाली के पिता ने उसे वीडियो बनाकर वायरल करने को कहा था। वैशाली ने अपने पिता के कहने पर और सरकार को बदनाम करने के लिए यह वीडियो बनाया था। वैशाली के पिताा समाजवादी पार्टी के नेता है। हालांकि वैशाली के पिता समाजवादी पार्टी के नेता है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वायरल मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि वैशाली को पुलिस ने भी गिरफ्तार किया है?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article