रायपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण, 43 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में हो रही वोटिंग, दोपहर 3 बजे तक डाले जाएंगे वोट, मतदान के लिए बनाए गए 9 हजार 738 मतदान केन्द्र, जिला पंचायत सदस्य के 699 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव. 46 लाख 83 हजार 736 मतदाता करेंगे वोटिंग, पहले चरण में 53 विकासखंडों में हुआ था मतदान, पहले चरण में 81.38 प्रतिशत हुआ था मतदान.