Panchayat Chunav In Ballia : पंचायत चुनाव से पहले बलिया में 960 पेटी शराब जब्त

पुलिस ने कथित तौर पर पंचायत चुनाव  Panchayat Chunav In Ballia में वितरण और बिहार में तस्करी के लिए लाई गई 40 लाख रुपये मूल्य की 960 पेटी अवैध शराब बरामद की है । पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Panchayat Chunav In Ballia : पंचायत चुनाव से पहले बलिया में 960 पेटी शराब जब्त

बलिया(उप्र): पुलिस ने कथित तौर पर पंचायत चुनाव  Panchayat Chunav In Ballia में वितरण और बिहार में तस्करी के लिए लाई गई 40 लाख रुपये मूल्य की 960 पेटी अवैध शराब बरामद की है । पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा ने बताया 'अवैध शराब की ब्रिक्री के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान बुधवार को विभिन्न स्थानों से 40 लाख रुपये मूल्य की 960 पेटी शराब बरामद की गई। '

एसपी ने कहा कि शराब पंचायत चुनाव में बांटने और बिहार में तस्करी के लिए लाई गई थी। बिहार Bihar में शराब पर प्रतिबंध लागू है।

उन्होंने बताया कि गड़वार थाना के प्रभारी ने बुधवार को थाना क्षेत्र के जिगनी रेलवे क्रासिंग पर एक पिकअप से चण्डीगढ Chandigarh निर्मित 230 पेटी शराब बरामद की। पुलिस ने इसके बाद पियरिया ग्राम के एक ईट भट्ठे परिसर से चण्डीगढ निर्मित व अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए वैध अंकित 730 पेटी अवैध देशी शराब एक कैन्टेनर व पिकअप वाहन से बरामद की ।

उन्होंने बताया कि पुलिस की छापेमारी के दौरान कोई तस्कर गिरफ्तार नही हुआ है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस एक विशेष अभियान चला रही है जिसके तहत 100 पेटी अवैध शराब पकड़वाने पर बलिया पुलिस की तरफ से एक हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा । उन्होंने बताया कि बलिया पुलिस ने अभियान चलाकर पिछले एक माह में एक करोड़ रुपये मूल्य की 19 सौ पेटी अवैध शराब बरामद की है ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article