MP Panchayat Chunav: प्रदेश में उपचुनावों के बाद पंचायत चुनावों की चर्चा तेज, इस दिन हो सकती है तारीखों की घोषणा

Panchayat Chunav: प्रदेश में उपचुनावों के बाद पंचायत चुनावों की चर्चा तेज, इस दिन हो सकती है तारीखों की घोषणा panchayat-chunav-after-the-by-elections-in-the-state-the-discussion-of-panchayat-elections-intensified-dates-may-be-announced-on-this-day

MP Panchayat Chunav: प्रदेश में उपचुनावों के बाद पंचायत चुनावों की चर्चा तेज, इस दिन हो सकती है तारीखों की घोषणा

भोपाल। प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनावों का घमासान अब पूरी तरह थम गया है। इन चुनावों के नतीजों के आधार पर ही पार्टियों ने अगली विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं लंबे समय से टाले जे रहे पंचायत चुनावों की चर्चा तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मप्र दौरे के बाद इन चुनावों की तारीखों की घोषणा की जा सकती है। बता दें कि प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित कराए जाएंगे। सरपंच और पंचों को ऑनलाइन नामांकन नहीं बल्कि निर्वाचन कार्यालय में जाकर ही फॉर्म भरकर जमा कराने होंगे। लेकिन जिला पंचायत के लिए ऑनलाइन नामांकन किया जाएगा। वहीं जिला और जनपद में ईवीएम से वोटिंग होगी और ग्राम स्तर पर मतपत्र के जरिए वोटिंग कराई जाएगी। मध्य प्रदेश में अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शंखनाद हो सकता है। पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण होना बाकी है। आरक्षण प्रक्रिया पूरी होते ही राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा।

जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान
बता दें कि प्रदेश में पंचायत चुनाव लंबे समय से टाले जा रहे हैं। अब तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनावों के बाद इन चुनावों की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। बता दें कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। पीएम मोदी के इस दौरे के बाद प्रदेश में पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में पंचायत चुनाव लंबे समय से टल रहे हैं। बीते समय पंचायत चुनाव कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण टाल दिए गए थे। इसके बाद प्रदेश में उपचुनावों की खूब धूम रही। अब इन चुनावों के बाद पंचायत चुनावों की सुगबुगाहट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article