भोपाल। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के Panchayat Chunav 2022 लिए 25 जून को होने वाले मतदान mp breaking news के लिए फंदा विकासखंड के मतदान दल ओल्ड कैम्पियन स्कूल से मतदान सामग्री प्राप्त कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना होना शुरू हो गए हैं। इसके बाद भोपाल,त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए भोपाल के करौंद थाने से भोपाल के अनेक मतदान दल बैरसिया विकासखंड के लिए रवाना हुए।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए भोपाल के करौंद थाने से भोपाल के अनेक मतदान दल बैरसिया विकासखंड के लिए रवाना हुए#Bansalnews #PanchayatChunav #Bhopal #भोपाल #Berasiya #मतदानदल pic.twitter.com/lIU0K2Y4du
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 24, 2022
आप को बता दें कि भोपाल जिले में 25 जून को होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जिले में जिला पंचायत के 10 वार्डो के अलावा जनपद पंचायत फंदा और जनपद पंचायत बैरसिया के 25-25 वार्ड के साथ ही फंदा की 96 ग्राम पंचायत और बैरसिया जनपद पंचायत में 126 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा। इस प्रकार भोपाल जिले में 50 जनपद पंचायत वार्डों में और 222 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होगी। जिले में फंदा जनपद पंचायत में 243 सामान्य, 15 संवेदनशील, 8 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। जबकि जनपद पंचायत बैरसिया में 205 सामान्य, 91 संवेदनशील और 13 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इस प्रकार जिले में 575 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।