Panchayat 4 Kissing Scene: पंचायत 4 में सचिव जी और रिंकी के बीच होना था किसिंग सीन, नहीं मानी रिंकी, फिर क्या हुआ

Panchayat 4 Kissing Scene: पंचायत का सीजन 4 आ चुका है। पंचायत 4 में प्रधान जी की बेटी रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी को लोगों ने खूब पसंद किया गया। सचिव जी और रिंकी के बीच एक किसिंग सीन होना था।

panchayat 4 kissing scene sachiv ji rinki hindi news

हाइलाइट्स

  • पंचायत का सीजन 4 रिलीज
  • सचिव जी और रिंकी के बीच होना था किसिंग सीन
  • रिंकी के इनकार करने पर बदली स्क्रिप्ट

Panchayat 4 Kissing Scene: पंचायत 4 (Panchayat 4) का सीजन 4 रिलीज होते ही सुर्खियों में है। चौथे सीजन में सचिव जी और प्रधान जी की बेटी रिंकी की लव स्टोरी लोगों को काफी पसंद आ रही है। क्या आप जानते हैं कि सचिव जी और रिंकी के बीच एक किसिंग होना था, लेकिन फिर एक्ट्रेस सान्विका (रिंकी) के मना करने पर मेकर्स को स्क्रिप्ट बदलनी पड़ी।

किसिंग सीन को लेकर असहज थीं सान्विका

पंचायत 4 की रिंकी यानी सान्विका किसिंग सीन (Panchayat 4 Kissing Scene) को लेकर असहज महसूस कर रही थीं। उन्होंने मेकर्स को साफ मना कर दिया था कि वे किसिंग सीन नहीं करेंगी।

मेकर्स ने बदल ली स्क्रिप्ट

सान्विका ने एक इंटरव्यू में बताया कि पंचायत सीजन 4 के डायरेक्टर अक्षत ने मुझे बताया था कि इस बार पंचायत में एक किसिंग सीन है जो आपके और सचिव जी के बीच में होगा। मैं कम्फर्टेबल नहीं थी तो मैंने 2 दिन का वक्त मांगा। फिर काफी सोचने के बाद मैंने मना कर दिया। क्योंकि पंचायत एक फैमिली एंटरटेनर है और ऑडियंस का इस सीन को लेकर क्या रिएक्शन होगा, ये बात सोचने पर मजबूर कर रही थी। इसलिए मैं किसिंग सीन के लिए राजी नहीं हुई।

sachiv ji rinki kissing scene panchayat 4

कार में होना था किसिंग सीन (Panchayat 4 Kissing Scene)

पंचायत 4 में सचिव जी और रिंकी के बीच किसिंग सीन कार में होना था। सीन ऐसे लिखा गया था कि रिंकी और सचिव जी कार में होते हैं। रिंकी गिर जाती है, फिर दोनों किस करते हैं। सान्विका के मना करने के बाद स्क्रिप्ट बदल दी गई और फिर टंकी के ऊपर वाला सीन शूट हुआ।

पानी की टंकी के ऊपर दिखावटी किसिंग सीन

पंचायत के सीजन 4 में सचिव जी और रिंकी के बीच पानी की टंकी के ऊपर एक किसिंग सीन दिखाया गया है। हालांकि ये एक दिखावा है क्योंकि जब दोनों नजदीक आते हैं तब स्क्रीन ब्लैक कर दी जाती है। असल में कोई किसिंग सीन पंचायत 4 में नहीं रखा गया।

पंचायत 4 को मिला अच्छा रिस्पॉन्स

Panchayat 4

ऑडियंस ने पंचायत 4 (Panchayat 4) को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज को क्रिटिक्स ने भी सराहा है। कहा जा सकता है कि पंचायत का सीजन 4 भी सफल रहा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

Panchayat 4 के सचिव जी रियल लाइफ में हैं करोड़पति, एक एपिसोड की कमाई जान उड़ जाएंगे होश

Jitendra Kumar Net Worth: ओटीटी की दुनिया में एक बार फिर ‘सचिव जी’ यानी जीतेंद्र कुमार धमाल मचा रहे हैं। लंबे समय के इंतजार के बाद 24 जून 2025 को ‘पंचायत सीजन 4’ प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है। इसके साथ ही एक बार फिर जितेन्द्र कुमार दर्शकों के दिलों पर छा गए हैं। गांव की सरल जिंदगी और सचिव जी की सादगी ने इस बार भी फैंस को दीवाना बना दिया है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पंचायत में 20,000 महीने कमाने वाले ‘सचिव जी’ असल जिंदगी में कितना कमाते हैं? पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article