हाइलाइट्स
-
28 मई को रिलीज होगी पंचायत 3
-
चुनावी गहमागहमी पर बेस्ड होगी कहानी
-
कई नए किरदार आएंगे नजर
Panchayat 3: इस चुनावी सीजन में फेमस वेब सीरीज पंचायत (Panchayat 3) का तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है। ये 28 मई को स्ट्रीम होने जा रहा है।
पंचायत सीजन-3 (Panchayat 3) के रिलीज से पहले सीरीज को लेकर कुछ नए अपडेट्स सामने आए हैं। दरअसल, ये सीरीज चुनाव के समय यूं ही रिलीज नहीं हो रही है, बल्कि इसके पीछे की वजह है।
चुनावी गहमागहमी पर बेस्ड होगी कहानी
जानकारी के मुताबिक इस सीजन (Panchayat 3) में चुनावी तैयारियों की गहमागहमी देखने को मिलेगी।
मप्र में शूट हुई सीरीज
आपको बता दें कि इस बार भी वेब सीरीज पंचायत 3 (Panchayat 3) मध्यप्रदेश के सीहोर गांव में शूट की गई है। सीहोर में असल पंचायत भवन में ही सीरीज का पंचायत भवन वाला सीन शूट किया गया है। पिछले दो सीजन भी सीहोर में ही शूट किए गए थे।
नए किरदार आएंगे नजर
इस सीजन (Panchayat 3) में नए किरदार भी देखने को मिलेंगे। सूत्रों के मुताबिक सीरीज में नए पंचायत सचिव विनोद शर्मा को देखा जाएगा। यह किरदार विनोद लक्ष्मण सूर्यवंशी प्ले करेंगे।
एक्टर विनोद लक्ष्मण सूर्यवंशी, फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आ चुके हैं। इस बार सीरीज में विधायक की बेटी को भी इंट्रोड्यूस किया गया है।
इस दौरान विधायक का रोल पंकज झा निभाएंगे। इसके साथ ही सचिव सहायक विकास की पत्नी खुशाली को भी सीरीज में देखा जाएगा।
पंचायत के होंगे 5 सीजन
जानकारी के मुताबिक ये सामने आया है कि पंचायत सीरीज के दो और सीजने आएंगे, यानि कि आने वाले कुछ सालों में सीरीज के दो और सीजन देखने को मिल सकते हैं।
अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज
पंचायत 3 अपने यूनिक किरदारों के लिए दर्शकों के बीच चर्चा बटोर रही है। सचिव जी हो या प्रधान जी, यहां तक कि सीरीज के सपोर्टिंग कैरेक्टर ने भी अपने ह्यूमर से एक अलग ही छाप छोड़ी है।
सोशल मीडिया पर सीरीज के डायलॉग्स पर खूब मीम्स भी बन रहे हैं। पंचायत का तीसरी सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रहा है।
ये भी पढ़ें: Allu Arjun: Pushpa के हीरो Allu Arjun पर पुलिस ने दर्ज किया केस, जानें क्या है पूरा मामला