नई दिल्ली। पेन कार्ड यानि परमानेंट PAN Card Safety Tips अकाउंट नंबर एक ऐसी चीज है जो फायनेंस से PAN card tips for users संबंधित लगभग सभी कामों के लिए बेहद जरूरी होता है। गौरतलब इस पर एक नबर में दिया होता है जो नंबर और एल्फाबेट्स से how to use PAN card, मिलकर बना होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इसी नंबर में आपके अकाउंट से संबंधित सारी जानकारी होती है। आपको बता दें हाल ही पेन कार्ड से जुड़े धोखधड़ी के मामलों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप भी जान लें कि कैसे पता लगाया जाए कि कहीं आपके पेन कार्ड का भी तो मिसयूज नहीं हो गया है।
पैन कार्ड फ्रॉड से कैसे बचें —
1 — अपने पैन कार्ड का उपयोग केवल वहीं करें जहां बेहद जरूरी हो। हर जगह पैन कार्ड का उपयोग करना सही नहीं है।
2 — इस बात का खास ध्यान रखें कि अपनी डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तारीख या पूरे नाम को पब्लिकिलि, असुरक्षित ऑनलाइन पोर्टल पर कभी भी शेयर न करें। अगर आपको लगे कि पोर्टल सही नहीं है तो उस पोर्टल का इस्तेमाल कभी न करें।
3 — इससे संबंधित सभी जानकारी को इनकम टैक्स वेबसाइट पर अपने पैन नंबर को ट्रैक करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसलिए खास ध्यान रखें कि हर जगह इस नंबर का उपयोग न करें।
4 — अपने पैन कार्ड की फोटो कॉपी रख ले। अगर कहीं दस्तावेज लगाए तो अपने हस्ताक्षर के साथ तारीख डालना न भूलें।
5 — अपना क्रेडिट स्कोर समय—समय पर चेक करते रहें।
6 — अगर आपने अपने मोबाइल पर पेन कार्ड से रिलेटेड कोई डिटेल को सुरक्षित रखी है तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें।
7 — आपने फॉर्म 26A को रेगुलर चेक करते रहें। जिसमें आपके पैन कार्ड के साथ कोई संदेहास्पद गतिविधियां न हों। आपने इनकम टैक्स रिटर्न का फॉर्म 26a आपके पेन के जरिए की गई सभी वित्तीय ट्रांजैक्शन को दर्ज कर सकता है।
पैन कार्ड के साथ कोई फ्रॉड हुआ या नहीं ऐसे करें पता —
1 — कोई व्यक्ति भी यह चेक कर सकता है कि क्या उसके नंबर का सीधी क्रेडिट स्कोर जनरेट करके गलत उपयोग तो नहीं किया गया है।
2 — सिविल Equifax, Experian CRIF हाई मार्क के जरिए यह पता किया जा सकता है कि कहीं उसके नाम से कोई लोन तो नहीं बांटा गया है।
3 — आप फिनटेक प्लेटफार्म जैसी पेटीएम या बैंक बाजार पर जाकर अपनी वित्तीय रिपोर्ट को बड़ी ही असानी से चेक कर सकते हैं।
4 — इसके लिए यूजर को अपने पर्सनल डिटेल जैसे नाम जन्म की तारीख के साथ पैन कार्ड की डिटेल नहीं होती है। इससे पता चल जाता है कि उसके पर किसी दूसरे व्यक्ति ने लोन लिया है या नहीं।