Advertisment

PAN card rule: 10,000 रुपए के जुर्माने से बचें पैन कार्ड धारक, बरतें यह सावधानी

author-image
Bansal News
PAN card rule: 10,000 रुपए के जुर्माने से बचें पैन कार्ड धारक, बरतें यह सावधानी

PAN card भारत के पैन कार्ड धारकों के लिए किसी भी तरह की कानूनी और आर्थिक परेशानी से बचने के लिए सावधानी से बरतने की सख्त जरूरत है। यहां बता दें कि बैंकिंग सेवाओं से लेकर आईटीआर फाइल करने के लिए 10 अंकों वाला पैन आपका काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसको लेकर पैन कार्ड धारकों के लिए कुछ सावधानियां बरते जाने की जरूरत है। एक छोटी सी गलती के चलते पैन कार्ड धारक के लिए 10,000 रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

Advertisment

यहां आपको बता दें कि किसी भी व्यक्ति को अपने पैन कार्ड को हमेशा ही अपने साथ रखना चाहिए। वहीं, सरकार द्वारा जहां भी पैन कार्ड से संबंधित जानकारी मांगी जा रही है, वहां सही जानकारी उपलब्ध कराएं। यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी गलत साबित होती है तो ऐसे में पैन कार्ड धारक पर I-T अधिनियम, 1961 की धारा 272B के अनुसार 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। यह नियम आईटीआर दाखिल करने के साथ ही अन्य मामलों में भी लागू होता है।

यहां हम आपको यह भी बता दें कि यदि किसी व्यक्ति के पास दो पैन कार्ड हैं तो ऐसे में उसे एक पैन कार्ड के लिए सरेंडर कर देना चाहिए। यदि किसी भी व्यक्ति के पास दो पैन कार्ड पाए जाते हैं तो ऐसे संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जा सकती है। वहीं नियमानुसार जुर्माना भी वसूला जाएगा। यहां ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि यदि पैन कार्ड से संबंधित कोई चूक होती है तो संबंधित व्यक्ति का बैंक खाता फ्रीज किया जा सकता है। सावधानी बरतते हुए तुरंत ही दूसरा पैन कार्ड सरेंडर करें।

Aadhar card pan card How to apply PAN Card Pan Card download pan card apply pan card apply online aadhar pan card link aadhar link pan card apply pan card online how to apply pan card online instant pan card apply online new pan card apply online 2022 online pan card apply online pan card kaise banaye pan card correction online pan card kaise banaye pan card kaise banaye mobile se pan card link aadhar card pan card malayalam pan card online apply PAN card rule: PAN card holders should avoid fine of Rs 10000 take this precaution
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें