PAN Card Of Minor Child : आज के समय में कोई भी काम हो सरकारी हो या फिर प्राइवेट हर काम में लगने वाले दस्तावेज में पैन कार्ड जरूरी हो गया है। पैन कार्ड ITR भरने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसलिए पैन कार्ड अब बेहद ही जरूरी हो गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि अब पैन कार्ड नाबालिग जो 18 साल से कम उम्र वाले है, उनका भी पैन कार्ड बनवाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए कुछ दस्तवेजों का होना जरूरी है।
दरअसल, आजकल विदेश जाने वाले बच्चों को पैन कार्ड की अवश्यकता हो सकती है। इसके लिए आपको पैन कार्ड बनवाना बेहद ही जरूरी है। हालांकि नाबालिग बच्चों का पैन कार्ड सीधे तौर अप्लाई नही कर सकते है और ना ही सरकार ने इसकी मंजूरी दी है। लेकिन बच्चो का पैन कार्ड बनवाने के लिए बच्चे के माता पिता को अप्लाई करना होता है।
पैन कार्ड के लिए लगेंगे ये दस्तावेज
नाबालिग बच्चों का पैनकार्ड बनवाने के लिए माता-पिता का सही पता और उनकी पहचान का प्रमाण देना होता है। इसके साथ ही जिसका पैनकार्ड बनना है, उसका पता और उसकी पहचान का प्रमाण देना होता है। इसके अलावा दस्तावेजों में बच्चे के माता पिता का आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पत्र, स्थाई प्रमाण पत्र, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन और हो सकते तो पोस्ट ऑफिस की पासबुक एक छायाप्रति भी दे सकते है।
ऐसे करे अप्लाई
नाबालिग बच्चे का पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको NSDL की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद नाबलिग बच्चे के लिए पैन कार्ड अप्लाई करने वाली कैटेगरी चुन्ना होगा, कैटेगरी खुलने के बाद आपको दी गई सभी जानकारियां भरनी होंगी। वही जिस बच्चे के पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे है, उसका बर्थ सर्टिफिकेट और उससे जुड़ी सारी जानकारियां भरनी होंगी, नाबालिग बच्चे की फोटे और एक पेरेंट्स की फोटो भी अपलोड करना होगा, माता-पिता के डिजिटल हस्ताक्षर और पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए 107 रुपये की फीस भी जमा करनी होती है। सभी जानकारियां भरने के बाद फॉर्म को सबमित कर दे,सबमिट करने के बाद आपको एक कंफर्मेशन मेल भी प्राप्त होगा। जिसमेंं एक रिसीट नंबर होता है, उसे संभालकर रखना होता है। इस नंबर से आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस पता कर सकते है। अप्लाई करने के बाद आपके दस्तावेजों का वैरिफिकेशन होता है, इसके बाद 15 दिनों के अंदर आपके रजिस्टर्ड पते पर पैनकार्ड पहुंच जाता है।