नई दिल्ली। किसी भी देश में आपको नागरिता का सबूत देने के लिए कुछ जरूरी कागजात तय किए गए हैं। जैसे हमारे देश में आधार कार्ड( Adhar card), पेन कार्ड (pan card) कुछ ऐसे दस्तावेज हैं जो हर सरकारी काम के लिए जरूरी होते हैं। यह दस्तावेज साबित करते हैं कि आप देश के नागरिक हैं। अगर बात करें पेन कार्ड (PAN) की तो पेन कार्ड उन्हीं जरूरी दस्तावेजों में से एक हैं जो किसी भी काम के लिए जरूरी रहता हैं लेकिन कई बार पेन कार्ड(pan card) गुम होने पर हमें काफी दिक्कतें होते हैं। लेकिन क्या आप जनते हैं नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) हमें एक विकल्प देता है जिसमें हम पैन कार्ड गुम होने पर डुप्लिकेट पैन कार्ड भी निकालवा सकते हैं। तो आइए जानते हैं पैन कार्ड गुम होने पर किस तरह से नया पैन कार्ड डाउनलोड किया जा सकता ।
इस तरह करें पैन कार्ड डाउनलोड
पैन कार्ड गुम होने पर आप इस आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप को फॉलो करना होगा। जैसे
1.पैन कार्ड डाउनलोड(download) करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in/ पर जाना होगा।
2.इसके बाद आपको incometaxindiaefiling.gov.in/ के होम पेज पर ‘अपने पैन को जानें’ का ऑपशन दिखाई देगा,जिसपर आपको क्लिक करना है।
3. जिसके बाद आपसे कुछ डिटेल मांगे जाएंगे जिसे डालकर आपको सबमिट बटन को क्लिक करना है।
4. आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। जिसे डालकर सबमिट(submit) करें जिसके बाद स्क्रीन पर आपको पैन,नाम समेत कई डिटेल दिखाई देंगी।
5.इसमें पैन क्लिक करके आप डुप्लीकेट पैन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
6. इसके लिए आपको सबसे पहले onlineservices.nsdl.com पर जाना होगा।
7.जहां पैन कार्ड का एक विकल्प दिया रहेगा,जिसपर क्लिक करके आप रीप्रिंट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
8. इसके बाद आपसे कुछ जरूरी डिटेल पूछी जाएंगी जिसे दोकर आपको सबमिट का बटन दबाना होना
9.इसके बाद आपको नेट बैंकिंग के माध्यम से शिल्क का भुगतान करना होगा।
10. जिसके बाद आपके सामने एक 15 अंकों की रीसिप्ट संख्या आ जाएंगी इस संख्या का प्रयोग आप पैन को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं।