Verify Card: PAN कार्ड हो सकता है Inactive! क्या आप भी इस्तेमाल कर रहे हैं गलत PAN? ऐसे करें चेक

PAN Card Inactive: PAN कार्ड इनएक्टिव होने पर ₹10,000 तक का जुर्माना लग सकता है। ऐसे करें घर बैठे PAN स्टेटस चेक और जानें क्या आपका PAN आधार से लिंक है या नहीं।

Verify Card: PAN कार्ड हो सकता है Inactive! क्या आप भी इस्तेमाल कर रहे हैं गलत PAN? ऐसे करें चेक

PAN Card Status: क्या आप जानते हैं कि आपका PAN कार्ड (Permanent Account Number) भी इनएक्टिव हो सकता है? और अगर आप इसे जानबूझ कर या अनजाने में इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आयकर विभाग की ओर से आप पर ₹10,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप समय रहते अपना PAN स्टेटस जरूर चेक करें।

PAN कार्ड क्यों होता है इनएक्टिव?

PAN कार्ड एक ऐसा जरूरी दस्तावेज है जो इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने, बैंक खाता खोलने, लोन लेने और कई वित्तीय लेनदेन में अनिवार्य होता है। लेकिन कई बार यह कार्ड इनएक्टिव हो जाता है, खासतौर पर तब जब यह आधार से लिंक नहीं होता।

आयकर विभाग के अनुसार, जो लोग इनएक्टिव PAN का उपयोग कर रहे हैं, उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है।

इनएक्टिव PAN कार्ड इस्तेमाल करने पर क्या होता है?

10,000 हजार तक का जुर्माना आयकर अधिनियम की धारा 272B के तहत।

बैंकिंग कार्यों में रुकावट।

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं हो पाएगा।

लोन या अन्य वित्तीय सेवा नहीं मिलेगी।

ऐसे करें चेक – आपका PAN एक्टिव है या नहीं

स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:

1. Income Tax e-Filing Portal पर जाएं।

2. 'Quick Links' सेक्शन में 'Verify Your PAN' पर क्लिक करें।

3. मांगी गई जानकारी भरें:

PAN नंबर

  • पूरा नाम (PAN में जैसा है)
  • जन्मतिथि (DOB)
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

4. OTP आएगा – दर्ज करें।

5. आपका PAN कार्ड Active/InActive होने की जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी।

अगर PAN इनएक्टिव है तो क्या करें?

सबसे पहले यह चेक करें कि आपका PAN आधार से लिंक है या नहीं।

अगर लिंक नहीं है, तो तुरंत इस लिंक पर जाकर लिंक करें।

लिंकिंग के बाद भी अगर समस्या बनी रहती है तो नजदीकी PAN सेवा केंद्र या आयकर विभाग से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें:loan EMI Death Situation: अगर लोन लेने वाले की हो जाती है मौत तो कौन चुकाएगा EMI? जानिए क्‍या कहते हैं बैंक के नियम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article