PAN Card Fraud: पैन कार्ड भारतियों के लिए एक जरूरी डाक्युमेंट है, पैन कार्ड जरूरत हमारे बैंक, ऑफिस और कई जरूरी सरकारी कामों में भी पड़ती है। ऐसै समय में अक्सर स्कैमर्स लोगों को झांसा देकर उनके पैन कार्ड की जानकारी चुराने की करने की कोशिश करते हैं।
इसी के चलते अब एक नया घोटाला सामने आया है जिसमें स्कैमर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के कस्टमरर्स को मैसेज भेजते हैं कि पैन कार्ड में डिटेल अपडेट नहीं करने की वजह से उनके बैंक खाते 24 घंटे के अंदर ब्लॉक कर दिए जाएंगे। यह मैसेज एक लिंक के साथ आता है जिस पर क्लिक करने से आपको भारी नुकसान हो सकता है। आपको बता दें कि PIB ने इस बारे में चेतावनी दी है।
PIB ने दी पैन कार्ड घोटाले की जानकारी
पीआईबी ने आईपीपीबी के इन संदेशों को फर्जी बताया है। इतना ही नहीं, इंडिया पोस्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह इस तरह के अलर्ट नहीं भेजता है और लोगों को इन अज्ञात लिंक पर क्लिक करने या पर्सनल डिटेल शेयर करने से बचने की सलाह दी है।
पीआईबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि यह दावा कि पैन डिटेल अपडेट नहीं करने पर IPPB खाते 24 घंटे के भीतर ब्लॉक कर दिए जाएंगे, पूरी तरह से झूठ है और इंडिया पोस्ट कभी भी ऐसे संदेश नहीं भेजता है। यहां हम दोनों पोस्ट साझा कर रहे हैं।
फ़िशिंग के ज़रिए बना रहे निशाना
इसके लिए स्कैमर्स फिशिंग का इस्तेमाल करते हैं, जिसके जरिए स्कैमर्स आपसे पासवर्ड, बैंक डिटेल या क्रेडिट कार्ड नंबर जैसी निजी जानकारी लेने का झांसा देते हैं। वे आमतौर पर फर्जी ईमेल, संदेश या लिंक भेजते हैं जो आपके बैंक या शॉपिंग वेबसाइट जैसी कंपनियों से आते प्रतीत होते हैं। यदि आप उन लिंक पर क्लिक करते हैं या अपनी इनफार्मेशन देते हैं, तो स्कैमर्स आपकी इनफार्मेशन चुरा सकते हैं और इसका इस्तेमाल आपको नुकसान पहुंचाने के लिए कर सकते हैं।
कैसे रहें सुरक्षित?
अपने पैन कार्ड की डिटेल किसी ट्रस्टिड और रजिस्टर्ड कंपनी या प्लेटफॉर्म के साथ तभी शेयर करें जब बहुत ज्यादा जरूरत हो।
किसी भी अननोन सोर्स से आने वाले ईमेल या मैसेज में किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें। क्लिक करने से पहले लिंक पर माउस घुमाकर देखें कि वे कहां ले जाते हैं।
किसी भी जरूरी मैसेज या मेल का तुरंत जवाब न दें, यह स्कैम भी हो सकता है। इसके अलावा, आपको 2 स्टेप वेरिफिकेशन का भी उपयोग करना चाहिए, इससे स्कैमर्स आसानी से आपके डिवाइस तक नहीं पहुंच पाएंगे।
CGPSC Scam: पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी और कारोबारी गोयल अभी जेल में ही रहेंगे, कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड बढ़ाई
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की 2021 राज्य सेवा भर्ती परीक्षा में कथित घोटाले के मामले में CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर इस्पात के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल जेल में बंद हैं।
आज शुक्रवार को दोनों आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उनकी 14 दिन की रिमांड बढ़ा दी। सीबीआई ने इन दोनों को 18 नवंबर को गिरफ्तार किया था।
सीबीआई की जांच में यह खुलासा हुआ है कि श्रवण कुमार गोयल, जो ‘बजरंग पावर एवं इस्पात लिमिटेड’ के निदेशक हैं, अपने बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका कटियार को डिप्टी कलेक्टर बनाने के लिए 45 लाख रुपये की रिश्वत दी थी। यह रकम दो किस्तों में 20 लाख और 25 लाख रुपये के रूप में ग्रामीण विकास समिति के माध्यम से दी गई थी। पढ़ें पूरी खबर