PAN 2.0: क्या आपको दोबारा बनवाना पड़ेगा पैन कार्ड, QR Code वाला नया पैन क्या है, पुराने कार्ड का क्या होगा, जानें सबकुछ

PAN 2.0: भारत सरकार ने PAN 2.0 को मंजूरी दे दी है। अब पैन कार्ड (PAN Card) QR कोड के साथ जारी होंगे। QR Code वाला नया पैन क्या है, पुराने कार्ड का क्या होगा, नए कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करना है।

pan card apply online details qr code charges benefits update

PAN 2.0: केंद्र की मोदी सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। अब आयकर विभाग QR कोड वाले नए पैन कार्ड जारी करेगा। लोगों के मन में PAN 2.0 को लेकर कई सवाल हैं। QR कोड वाला पैन कार्ड क्या है, कैसे बनेगा, पुराने पैन कार्ड का क्या होगा, क्या कोई फीस लगेगी या ये फ्री रहेगा। हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं।

क्या है पैन कार्ड ?

परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। इसका मुख्य इस्तेमाल वित्तीय गतिविधियों में होता है। जैसे इनकम टैक्स जमा करना, बैंक खाता खोलना या प्रॉपर्टी खरीदना। पैन कार्ड 10 अंकों का होता है, जिसमें आपके वित्तीय लेनदेन से जुड़ी सभी जानकारी होती है। आपकी इनकम कितनी है और आप कितना टैक्स देते हैं। इसमें आपके इन्वेस्टमेंट से जुड़ी पूरी जानकारी होती है।

क्यों बन रहा नया पैन कार्ड ?

[caption id="attachment_706512" align="alignnone" width="437"]ashwini vaishnaw केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव[/caption]

केंद्र सरकार ने पैन 2.0 की शुरुआत करने का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ये प्रोजेक्ट एक ई-गवर्नेंस पहल है, जिसका उद्देश्य पैन ऑथेंटिकेशन और इसके उपयोग को सरल और सुरक्षित बनाना है। उन्होंने बताया कि पैन कार्ड के लिए इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर 15-20 साल पुराने हैं, जिन्हें अपडेट करने की आवश्यकता है। PAN 2.0 के जरिए सरकार इनकम टैक्स पेयर्स को बेहतरीन डिजिटल एक्सपीरियंस देना चाहती है।

कैसे मिलेगा नया पैन कार्ड ?

आपके पास अगर पहले से ही पैन कार्ड है तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको नया पैन कार्ड फ्री में दिया जाएगा। इसके लिए अलग से कोई पैसे नहीं देने होंगे। आपके पते पर नया पैन कार्ड पहुंचा दिया जाएगा। लेकिन आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको डिजिटल या फिजिकल पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना पड़ेगा।

कैसा होगा QR कोड वाला पैन कार्ड ?

[caption id="attachment_706511" align="alignnone" width="434"]pan card apply online details qr code ऐसा होगा QR कोड वाला नया पैन कार्ड[/caption]

नए पैन कार्ड में क्यूआर कोड (QR code PAN card) होगा। ये यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करेगा। सरकार का लक्ष्य डिजिटल इंडिया के तहत पैन 2.0 परियोजना को ज्यादा उपयोगी बनाना है। ये सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने में बहुत अहम भूमिका निभाएगा। इसलिए सरकार ने पैन और आधार लिंक कराने पर काफी जोर दिया था।

कैसे बनेगा PAN Card ?

फाइनेंशियल मामलों में पैन कार्ड आधार कार्ड से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। आप इसे फिजिकल और डिजिटल दोनों तरीकों से बनवा सकते हैं। पैन कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको इनकम टैक्स के E-फाइलिंग पोर्टल पर जाना होगा। Instant E-PAN के लिए आप फ्री में अप्लाई कर सकते हैं। फ्री E-पैन की सुविधा सिर्फ एडल्ट इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स के लिए ही है, जिनका अभी तक पैन कार्ड नहीं बना है। पैन कार्ड बनवाने के लिए आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है। अगर आपका पैन कार्ड गुम गया है या डैमेज हो गया है तो आपको नए कार्ड के लिए करीब 100 रुपए की फीस देनी पड़ सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी: किसी भी हालत में पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, सरकार ने कहा- PCB नहीं तो भारत करेगा मेजबानी

ऐसे बनेगा आपका पैन कार्ड

आप अपने आसपास की PAN सर्विस एजेंसी पर जाइए।

नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करिए।

OTP वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर दीजिए।

नाम, आधार नंबर और पर्सनल जानकारी दीजिए।

E-KYC या स्कैन-बेस्ड में से एक ऑप्शन चुनिए।

फिजिकल पैन कार्ड के लिए 107 रुपए फीस लगेगी।

E-PAN के लिए 72 रुपए चार्ज लगेगा।

पैन कार्ड का पेमेंट करने के बाद E-KYC ऑथेंटिकेशन होगा।

E-KYC ऑथेंटिकेशन के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करिए।

मोबाइल नंबर पर आए OTP को सबमिट करिए।

फोन पर आए एक्नॉलेजमेंट नंबर से आप पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Winter Vacation 2024: बच्चों की बल्ले-बल्ले, मिलेगीं छुट्टियां ही छुट्टियां, अभी से कर लें घूमने की प्लानिंग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article