नई दिल्ली। Pan Card Apply आज के समय में पैन कार्ड एक जरूरी ड्क्यूमेंट है। finence news जिसके बिना हर जरूरी काम अधूरा है। Business यदि आपने इसे बनवा लिया तो ठीक, यदि नहीं बनवाया है तो आज हम आपके बताने जा रहे हैं इसे घर बैठे बनवाने का बेहद आसान तरीका। तो चलिए जानते हैं क्या है इसकी स्टेप वाई स्टेप प्रोसेस।
यदि आपने इसे अभी तक नहीं बनवाया है तो इसके लिए हम आपको बेहद आसान तरीका बताने जा रहे हैं। जिसे अपना कर आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे एक फार्म भर दो दिन में पैन कार्ड पा सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन —
इसके लिए आपको सबसे पहले NSDL की Official Site www.onlineservices.nsdl.com पर जाना होगा। जहां आपको नए पेन कार्ड बनवाना के लिए टाइप करना होगा। साथ ही आपको यह भी बताना होगा कि पैन कार्ड इंडीविज्यूअल है या किसी ट्रस्ट का है। यहां जरूरी जानकारी भरने के बाद इसके लिए मात्र 93 रुपए की फीस आनलाइन या क्रेडिट कार्ड से भरकर आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स भेजने होंगे। सभी डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई होने के बाद ही आपको PAN Card Issue किया जाता है। जो आपको 48 घंटे के अंदर मिल जाएगा।
ये जानकारी भरनी होती है —
जब आप पेन कार्ड की आफिशियल साइड खोलेंगे तो इसमें आपसे Title, Surname और First Name दर्ज करनी होगी। यहीं आपको D.O.B का विकल्प भी दिखेगा। यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि आपको सभी जानकारी बेहद सावधानी से डालनी होगी। साथ ही Email ID और Mobile Number भी डालना होगा। सभी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद आवेदन जमा होगा।