Advertisment

क्या है पैन 2.0: नहीं बनवाने पर लगेगा जुर्माना? क्या हैं नियम, कैसे मिलेगा नया पैन कार्ड, जानें पूरी प्रोसेस

Permanent Account Number PAN 2.0; What is PAN 2.0 and how to apply. भारत में रहने के लिए लोगों के पास कई डॉक्यूमेंट होने जरूरी हैं। इन डॉक्यूमेंट्स में पैन कार्ड (PAN card) भी एक बेहद अहम डॉक्यूमेंट है।

author-image
Ashi sharma
PAN 2.0 Rules

PAN 2.0 Rules

PAN 2.0 Rules: भारत में रहने के लिए लोगों के पास कई डॉक्यूमेंट होने जरूरी हैं। इन डॉक्यूमेंट्स में पैन कार्ड (PAN card) भी एक बेहद अहम डॉक्यूमेंट है। बैंकिंग से जुड़े सभी कामों के लिए आपको PAN card (PAN 2.0 Rules) की जरूरत पड़ती है। अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न भरना चाहते हैं तब भी आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।

Advertisment

भारत में पैन कार्ड बनवाने पर किसी भी तरह की कोई रोक नहीं है। पैन कार्ड के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। लेकिन एक नागरिक केवल एक बार ही पैन कार्ड बनवा सकता है। दो पैन कार्ड रखना गैरकानूनी है।

क्या है नियम?

  • भारत में पैन कार्ड (PAN 2.0 Rules) से जुड़े नियमों में हाल ही में बदलाव किया गया है। सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। जिसके तहत अब लोगों को हाईटेक पैन कार्ड दिया जाएगा। लेकिन क्या ये पैन कार्ड बनवाना हर किसी के लिए जरूरी होगा?
  • यदि किसी व्यक्ति ने पैन 2.0 के तहत पैन कार्ड नहीं बनाया है। तो क्या उस पर जुर्माना लगेगा? ऐसे सवाल भी कई लोगों के मन में आ रहे हैं और अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि सरकार जुर्माना लगाती है।

घर पहुंचेगा पैन 2.0

  • भारत सरकार ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों के पास पहले से ही पैन कार्ड है उन्हें पैन 2.0 के तहत नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है। सरकार खुद सभी लोगों तक नए पैन कार्ड पहुंचाएगी।
  • जब तक नया हाईटेक पैन कार्ड लोगों तक नहीं पहुंच जाता तब तक उनका पुराना पैन कार्ड ही मान्य होगा। लेकिन अगर कोई व्यक्ति अपने पैन कार्ड में कोई जानकारी अपडेट करना चाहता है। तो इसके बाद जब वह अपडेटेड पैन कार्ड मांगता है। तो उनका नया पैन कार्ड PAN 2.0 के तहत ही जारी किया जाएगा।
  • आपको बता दें कि भारत में एक से अधिक पैन कार्ड नहीं रखा जा सकता है। अगर किसी के पास दो पैन कार्ड हैं इसलिए उन्हें अपना पैन कार्ड आयकर विभाग को सौंप देना चाहिए। अन्यथा 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
Advertisment

यह भी पढ़ें- Netflix यूजर्स ध्यान दें: सब्स्क्रिप्शन के नाम पर हो सकता है स्कैम, ले सकते हैं क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, जानें कैसे बचें?

क्या है पैन 2.0

  • केंद्र सरकार पैन 2.0 के तहत पुराने पैन कार्ड को नए पैन कार्ड से बदलने जा रही है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टॅक्सेस (CBDT) के मुताबिक, न्यू पैन कार्ड में एक QR code होगा।
  • इस एडवांस सिस्टम के लागू होने से फर्जी पैन कार्डों की पहचान करना आसान हो जाएगा और कोई भी टैक्स देने वाला व्यक्ति एक से अधिक पैन कार्ड नहीं रख पाएगा।
  • हालांकि, नई प्रणाली शुरू होने के बाद भी करंट पैन कार्ड वैलिड रहेगा और टैक्स भरने वालों को नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। अगर कार्ड से जुड़ी जानकारी में कोई बदलाव है तो आपको पैन 2.0 कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।

ये होंगे PAN 2.0 के फायदे

  • पैन में रजिस्टर्ड व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए, इस डेटा का उपयोग करने वाले सभी संगठनों के लिए 'पैन डेटा वॉल्ट सिस्टम' (PAN Data Vault System) अनिवार्य होगा।
  • पैन 2.0 के तहत शिकायतों के सामाधान के प्रोसेस को भी मजबूत किया जाएगा। यह परियोजना बेहतर क्वालिटी के साथ सेवाओं की आसान पहुंच और तुरंत डिलेवरी सुनिश्चित करेगी।
  • इसके अलावा, पैन 2.0 डेटा और वेरिफिकेशन का सिंगल सोर्स होगा। यह प्रोजेक्ट सिक्योरिटी के साथ-साथ पैन कार्ड की ईको फ्रेंडली प्रोसेस और कॉस्ट फ्रेंडली नेचर के लिए महत्वपूर्ण है।
Advertisment

यह भी पढ़ें- रेलवे की मेकेनाइज्ड लॉन्ड्री: ऐसे तैयार होते हैं बेडरोल, जानें ट्रेनों के AC कोच में मिलने वाले कंबल कितने साफ सुथरे!

new pan card application PAN 2.0 rules PAN card benefits PAN card process India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें