नई दिल्ली। palmistry हर किसी की तमन्ना होती है कि उसके जीवन में बेशुमार दौलत हो। हर क्षेत्र में तरक्की मिले, उन्हें सपनों का घर मिले। ऐसे में ज्योतिष का बड़ा हाथ होता है। एक तरफ सामुद्रिक शास्त्र में लोगों के चेहरों की बनावट से उनके भविष्य का पता लगाया जाता है। तो वहीं हस्त रेखा से और उंगलीयों की बनावट से भी भविष्य के साथ—साथ लोगों के व्यवहार के बारे में भी जान सकते हैं।
कनिष्ठा उंगली
हमारे हाथ की सबसे छोटी उंगली कनिष्ठा कहलाती है। इस उंगली को आर्थिक स्थिति और बुद्धि के स्तर का प्रतीक माना जाता है। जिस व्यक्ति के हाथ की कनिष्ठा उंगली लंबी होती है उसे उतना ही अधिक बुद्धिमान माना जाता है इतना ही नहीं ऐसे लोग कार्यक्षेत्र में भी अच्छा मुकाम हासिल करते हैं। जिसके हाथ की उंगली टेड़ी मेढ़ी होती है उनका जीवन उतार—चढ़ाव के साथ बीतता है। ऐसे लोग फैसले में भी जल्दबाजी करते हैं।
उपाय-
ऐसे लोगों को जिनकी कनिष्ठा उंगली गड़बड़ होती है। उन्हें अपने जीवन में अच्छे फलों की प्राप्ति के लिए गणेश जी को दुर्वा अर्पित करनी चाहिए। साथ ही हर दिन उनकी पूजा करना चाहिए।
अनामिका उंगली
दूसरे नंबर पर आती है अनामिका उंगली यानि कनिष्ठा के बाजू वाली अंगुली। इसे रिंग फिंगर भी कहते हैं। ये तो सभी जानते हैं कि शादी से पहले सगाई होने पर इसी उंगली में अंगुठी पहनी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिंगर से व्यक्ति की भावनाएं जुड़ी होती हैं। ये आपकी सेहत और नाम यश के राज भी खोलता है। जिस व्यक्ति की ये उंगली बड़ी होती है वह व्यक्ति को अधिक गुस्से वाला माना जाता है। अगर ये उंगली मध्यम साइज की हो तो वे लोग उत्तम कहलाते हैं। इसके विपरीत ये उंगली अगर लंबी हो तो व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त करता है।
उपाय-
इस उंगली के गड़बड़ होने पर व्यक्ति को प्रतिदिन सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए। इन लोगों को सूर्य देव की उपासना करने से लाभ होता है।
मध्यमा उंगली
हमारे हाथ की मिडिल फिंगर यानी बीच की उंगली को मध्यमा कहते हैं। ये उंगली व्यक्ति के कार्य करने की क्षमता, उसके कैरियर के बारे में बताती हैं। ये उंगली जितनी लंबी हाती है व्यक्ति को करियर में उतनी ही सफलता मिलती है। अगर ये उंगली अनामिका से छोटी हो तो ऐसे व्यक्ति का जीवन काफी संघर्ष के साथ बीतता है। अगर इस उंगली में तिल हो तो व्यक्ति को जीवन में दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है।
उपाय-
इस उंगली के सही न होने पर व्यक्ति को इसमें लोहे का छल्ला पहनना चाहिए।
तर्जनी उंगली
हमारे हाथ के अंगूठे के ठीक बाजू वाली उंगली को तर्जनी उंगली कहा जाता है। ये उंगली व्यक्ति के आध्यात्मिक विकास और नेतृत्व करने की क्षमता बताती है। जिस व्यक्ति की उंगली लंबी और सीधी हो तो ऐसा व्यक्ति जीवन में विशेष उन्नती करता है। तर्जनी उंगली अगर अनामिका उंगली के बराबर हो तो व्यक्ति बेहद धूर्त और चालाक होता है।
उपाय-
यदि व्यक्ति की तर्जनी उंगली गड़बढ़ हो तो ऐसे में इस उंगली में सोना पहनने से व्यक्ति के जीवन की बाधाएं दूर होती है।
अंगूठा
ज्योतिष के अनुसार अंगूठा व्यक्ति के स्वभाव, भविष्य से जुड़ी कुछ न कुछ बातों की जानकारी बताता है। अंगूठे को तीन भागों में बांटा गया है ऊपरी भाग, मध्य भाग और अंतिम भाग। ये तीनों भाग्य रेखाओं से विभाजित रहते हैं। पहला भाग अधिक लंबा हो तो व्यक्ति अच्छी इच्छा शक्ति को दर्शाता है। दूसरा भाग ज्ञान तो तीसरा प्रतीक आत्मज्ञान दर्शाता है।