ऐसा नहीं है कि किसी नमाज के बाद फिलिस्तीन का झंडा पहली बार लहराया गया हो …जो तस्वीरें भोपाल से निकल कर आईं वो पहले भी आ चुकी हैं …और इन तस्वीरों पर जो आरोप हैं वो भी पहले जैसे ही हैं .. लेकिन इस बार जो अलग है वो है इस पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया ..जो डिफेंसिव ना होकर एफेंसिव है…