Palakkad rescue operation: खाई में फंसे युवक को सेना ने रेस्क्यू कर निकाला

केरल के पलक्कड़ के मलमपुझा पहाड़ों में एक खड़ी खाई में फंसे बाबू नामक युवक को भारतीय सेना ने एक ऑपरेशन के द्वारा बचाया। भारतीय सेना की टीमों ने युवक को बचाव के लिए अभियान चलाया था।

Palakkad rescue operation: खाई में फंसे युवक को सेना ने रेस्क्यू कर निकाला

पलक्कड़। केरल के पलक्कड़ के मलमपुझा पहाड़ों में एक खड़ी खाई में फंसे बाबू नामक युवक को भारतीय सेना ने एक ऑपरेशन के द्वारा बचाया। भारतीय सेना की टीमों ने युवक को बचाव के लिए अभियान चलाया था।

https://twitter.com/AHindinews/status/1491285385875705860

मंत्री ने सेना को दी बधाई

केंद्रीय राज्य मंत्री वी.मुरलीधरन ने भारतीय सेना को बधाई देते हुए कहा कि मैं पलक्कड़ में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए भारतीय सेना को बधाई देता हूं, एनडीआरएफ टीम ने उनका सहयोग किया और वो भी बधाई की हकदार है। उन्होंने क़रीब-क़रीब एक नामुमकिन काम को बहुत कम समय में पूरा किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article