Palak Tiwari: मैं बदसूरत दिखूं और कोई मुझे डेट ना करे, पलक ने मां श्वेता तिवारी को लेकर किया खुलासा

पलक का अपनी मां श्वेता तिवारी लेकर शॉकिंग खुलासा सामने आया है जिसमें उन्होनें बात लिखी है।

Palak Tiwari:  मैं बदसूरत दिखूं और कोई मुझे डेट ना करे, पलक ने मां श्वेता तिवारी को लेकर किया खुलासा

Palak Tiwari: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों जहां पर अपनी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली के साथ डेटिंग की को लेकर छाई हुई है। इधर पलक का अपनी मां श्वेता तिवारी लेकर शॉकिंग खुलासा सामने आया है जिसमें उन्होनें बात लिखी है।

मां चाहती थी मैं दिखूं बदसूरत -पलक तिवारी

यहां पर पलक तिवारी ने अपने खुलासे में कहा- मेरी मां मैं बदसूरत दिखूं और कोई मुझे डेट ना करे इसके लिए वो मेरे बाल काट देतीं थीं और काफी छोटे कर देती थीं। कहा- सबसे बड़ी समस्या यह थी कि मैं बहुत झूठ बोलती थीं और लोग पकड़ लेते थे। पलक ने आगे अपनी मां को याद करते हुए कहा कि, 'तुम झूठ बोलने की जहमत क्यों उठाती हो? तुम दो घंटे में पकड़े जाओगी।'

बॉयफ्रेंड के साथ जाना पड़ा महंगा

यहां पर पलक ने आगे बचपन में मां को लेकर किस्सा सुनाते हुए कहा- जब वह 15 या 16 साल की थी तो उसका एक बॉयफ्रेंड था जिसके साथ वह मॉल जाती थी। इसका पता भी मां को चल गया था। बता दें, पलक तिवारी का इस वक्त सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ जुड़ रहा है और दोनों को हाल ही में एक ही मूवी हॉल में स्पॉट किया गया था।

इस फिल्म में आई थी नजर

आपको बताते चलें, पलक तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत एक गाने के साथ की थी लेकिन इसके बाद वो सलमान खान के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान का हिस्सा बनीं। जल्द ही वे कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाली है।

पढ़ें ये भी

Small Business: सोशल मीडिया मार्केटिंग के साथ छोटे व्यवसाय को बढ़ाने के लिए जान लें ये टिप्स

World Cup 2023: विश्व कप में बदल सकती है भारत-पाक मैच की तारीख, जानें वजह

Gautam Rode Twins Baby: पिता बने टीवी के सरस्वतीचंद्र, पत्नी पंखुड़ी ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

IBPS RRB Office Assistant Admit Card 2023: जारी हुए प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड, बस फॉलो करना होगा ये स्टेप्स

Torneo Del Centenario Hockey 2023: स्पेन से हारी भारतीय पुरूष हॉकी टीम, जानें पूरा परिणाम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article