UP के इस गांव में पाकिस्तानियों की है करोड़ों की जमीन, खतौनी में भी दर्ज है नाम

UP के इस गांव में पाकिस्तानियों की है करोड़ों की जमीन, खतौनी में भी दर्ज है नाम Pakistanis have land worth crores in Bara village of Akbarpur in Kanpur countryside of UP vkj

UP के इस गांव में पाकिस्तानियों की है करोड़ों की जमीन, खतौनी में भी दर्ज है नाम

भारत और पाकिस्तान को भले ही अलग हुए 75 साल हो गए हो, लेकिन पाकिस्तानियों की जमीने आज भी भारत में है। आजादी के समय देश छोड़कर पाकिस्तान चले गए कई लोगों की आज भी उत्तरप्रदेश में करोड़ों की जीमने है जिनका खतौनी पर भी नाम दर्ज है। खतौनी में बकायदा देश का नाम पाकिस्तान लिखा हुआ है। भारत में पाकिस्तानियों की करोड़ो की जमीन यह आप भी सोचने पर मजबूर हो रहे होंगे। लेकिन यह सच है। मामले की जांच की जा रही है।

कानपुर का है मामला

खबरों के अनुसार मामला कानपुर देहात के अकबरपुर के बारा गांव का है। यहां भूलेख रिकॉर्ड में कई पाकिस्तानियों के नाम दर्ज है। मामले का खुलासा होने पर डीएम ने तहसील प्रशासन को जांच करने और पाकिस्तानियों के नाम दर्ज जमीनों का ब्योरा तैयार करने का आदेश दिया है। जांच के बाद शत्रु संपत्ति के तहत कार्रवाई की जाएगी। खबरों की माने तो जब भारत-पाकिस्तान के बीच बंटवारा हुआ था तब भारत के कुछ लोग पाकिस्तान चले गए थे। जिनकी कुछ जमीने आज भी भारत में है। यह जमीने कई सालों तक तो खाली रही लेकिन धीरे धीरे लोगों ने इन जमीनों पर कब्जा करना शुरू कर दिया। लेकिन जिनकी यह जमीने है उनका नाम आज भी रिकॉर्ड में दर्ज है। भूलेख में बकायदा पाकिस्तान भी लिखा हुआ है। जिनकी यह जमीने है वह जीवित है या फिर नही इसका पता नहीं है।

डीएम ने दिया आदेश

कानपुर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन ने मामले की जांच करने का आदेश दिया है। नेहा जैन का कहना है कि उन्हें इस तरह के मामले की कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन इस तरह की भूमियों का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया है। सरकार को इस तरह की जमीनों को लेकर अवगत कराया है। नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article