PM Imran Khan :पाकिस्तानी प्रधानमंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन पहले ही लगवाई थी वैक्सीन

PM Imran Khan :पाकिस्तानी प्रधानमंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन पहले ही लगवाई थी वैक्सीन

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वह होम आइसोलेशन में हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। हाल ही में उन्होंने चाइनीज वैक्सीन की पहली डोज ली थी। यह खबर शुरुआती जानकारी के आधार पर बनाई गई है। ज्यादा जानकारी के लिए दैनिक जागरण के साथ जुड़े रहे।

इमरान खान अभी अपने घर पर ही हैं और डॉक्‍टर उनके स्‍वास्‍थ्‍य पर नजर बनाए हुए हैं। पाकिस्तान में कोरोना वायरस की तेज होती रफ्तार से डरे प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। 67 साल के इमरान खान ने देश में जारी टीकाकरण के अभियान के बीच वैक्सीन की खुराक ली है। इससे पहले उन्होंने देश के कई इलाकों में स्मार्ट लॉकडाउन का ऐलान किया था।

इन इलाकों में लगाया गया ‘स्मार्ट लॉकडाउन’
पंजाब प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री यास्मीन रशीद ने कहा कि गुजरात, सियालकोट और हाफिजाबाद में लॉकडाउन लगाया गया है। उन्होंने बताया कि गुजरात में 30 मार्च तक, सियालकोट में 24 मार्च तक और हाफिजाबाद में 26 मार्च तक लॉकडाउन लागू रहेगा। स्मार्ट लॉकडाउन वाले इलाकों में सभी बाजार, शॉपिंग मॉल, कार्यालय और रेस्तरां बंद रहेंगे लेकिन सब्जी की दुकानें, अस्पताल, दवा की दुकानें, बेकरी, मांस और दूध की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password