Abdul Razzaq Comment: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर शर्मनाक कॉमेंट कर बैठे पाक खिलाड़ी, जमकर हुए ट्रोल

हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक का शर्मनाक बयान है। जहां पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को लेकर कमेंट किया है।

Abdul Razzaq Comment: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर शर्मनाक कॉमेंट कर बैठे पाक खिलाड़ी, जमकर हुए ट्रोल

Abdul Razzaq Comment: विश्व कप 2023 का दौर जहां पर जारी है वहीं पर पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन और विश्व कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान में आलोचना मिल रही है। ऐसे में हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक का शर्मनाक बयान है। जहां पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को लेकर कमेंट किया है। इस बात पर मौजूद शाहिद अफरीदी इस पर हंसते रहे और ताली पीटते रहे।

रज्जाक ने प्रेस कॉन्फेंस में कही बात

यहां पर वायरल हो रहे वीडियो और कमेंट के बीच  कहा जा रहा है कि, रज्जाक से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कुप्रबंधन और उथल-पुथल के बारे में पूछा गया था जिस सवाल पर जवाब देते हुए रज्जाक कहते हैं, मैं यहां उनके (पीसीबी के) इरादे के बारे में बात कर रहा हूं। जब मैं खेल रहा था तो मुझे पता था कि मेरे कप्तान यूनिस खान के इरादे अच्छे थे।

मैंने उनसे आत्मविश्वास और साहस लिया और अल्लाह का शुक्र है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सका। अभी एक यहां काफी बातें पाकिस्तान टीम और विश्व कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर हो रही हैं। मुझे लगता है कि हमारा इरादा खिलाड़ियों को निखारने और विकसित करने का नहीं है।

https://twitter.com/i/status/1724323385281556651

एक्ट्रेस का उड़ाया मजाक

यहां पर रज्जाक ने आगे कहा- अगर आप सोचते हैं कि मैं एक अच्छे संस्कारी और गुणी बच्चे के लिए ऐश्वर्या (राय बच्चन) से शादी करूंगा, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता। इसलिए आपको पहले अपने इरादे ठीक करने होंगे। रज्जाक के साथ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर उमर गुल और शाहिद अफरीदी भी बैठे थे और उन्होंने उनकी टिप्पणी की सराहना की। वे ताली पीटकर हंसते दिखे।

ये भी पढ़ें

Threads App New Update: अब आसानी से डिलीट कर सकेंगे थ्रेड्स, इंस्टाग्राम नहीं होगा डिलीट

Tamilnadu Heavy Rain: बेमौसम बारिश से पूरा भीगा तमिलनाडु, स्कूलों में घोषित हुआ अवकाश

BPSC TRE 2023: बिहार टीचर रिक्रूटमेंट के दूसरे चरण के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज, जल्द करें आवेदन 

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक को बिजनेस के काम में सफलता प्राप्त होगी, रिश्तों में सुधार होने के योग हैं, जानें अपना राशिफल

Former pakistan star, abdul razzaq, statement on, aishwarya rai, pcb, in criticising team, odi world cup 2023, social media reactions,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article