Mahnoor Baloch King Khan: किंग खान के लुक्स पर क्या बोल गई पाक एक्ट्रेस बलोच, जानिए इस खबर में

बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान को लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच (Mahnoor Baloch) का बड़ा बयान सामने आए है।

Mahnoor Baloch King Khan: किंग खान के लुक्स पर क्या बोल गई पाक एक्ट्रेस बलोच, जानिए इस खबर में

Mahnoor Baloch On Shah Rukh Khan: बॉलीवुड की ताजातरीन खबरों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर इस बीच बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान को लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच (Mahnoor Baloch) का बड़ा बयान सामने आए है। जहां पर उन्होंने किंग खान के लुक्स को खराब बताया है।

टॉक शो में कह दी ये बात

यहां पर पाकिस्तानी टॉक शो 'हद करदी' के दौरान पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच ने एक्टर शाहरूख खान को लेकर टिप्पणी कर दी है जिसमें "शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर ये मेरा मानना है कि उन्हें एक्टिंग नहीं आती है। वह एक अच्छे बिजनेसमैन हैं और खुद की मार्केट करना जानते हैं। शायद उनके फैंस और लोग मेरी बातों से सहमत नहीं होंगे, लेकिन कोई बात नहीं। उनकी पर्सनैलिटी अच्छी है, वह खुद की अच्छी तरीके से मार्केट करते हैं। लेकिन कई और भी अच्छे एक्टर हैं, जो उनके जितने सफल नहीं हैं।"

फैंस का फूटा गुस्सा

यहां पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस बलोच के इस तरह से टिप्पणी करने के बाद फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग सोशल मीडिया के जरिए महनूर को खूब फटकार लगा रहे हैं। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि महनूर शाहरुख खान का नाम लेकर पॉपुलैरिटी बटोरने की कोशिश कर रही हैं।

पढ़ें ये भी-

Mango Shrikhand Recipe: ऐसे तैयार करते है क्रिकेटर रहाणे मैंगो श्रीखंड, बारिश में आप भी करना चाहेगें ट्राई

IAS Officers Transfer MP: मप्र सरकार ने किए आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव, इन अफसरों के बदले विभाग

Karnatka Rain: कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

72 Hoorain Box Office Collection: आज 10 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म ’72 हुरें’, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिसली

Ujjain Vikram University: उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय को मिला नया कुलसचिव, एनएसयूआई ने ऑफिस में छिड़का गंगाजल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article