Pakistan vs England Test Series: टेस्ट मैच से पहले संक्रमित हुए कप्तान बेन स्टोक्स समेत 14 लोग ! आराम करने की दी सलाह

Pakistan vs England Test Series: टेस्ट मैच से पहले संक्रमित हुए कप्तान बेन स्टोक्स समेत 14 लोग ! आराम करने की दी सलाह

Pakistan vs England Test Series: खेल गलियारे में जहां पर 1 दिसंबर से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरिज का आगाज होने वाला है इससे पहले ही इंग्लैंड टीम पर खतरा मंडरा गया है जहां पर टीम के कप्तान बेन स्टोक्स समेत टीम के 14 सदस्य एक अज्ञात वायरस की चपेट में आ गए हैं। बता दें कि, सभी खिलाड़ियों को आराम करने की सलाह दी गई है।

सामने आई रिपोर्ट

आपको बताते चले कि, बीसीसी के मुताबिक, संक्रमित हुए 14 में से आधे लोग स्टाफ मेंबर्स हैं. जबकि आधे लोग खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची है. लेकिन अब इन्फेक्शन से ग्रसित होने की वजह से संकट आ गया है. इन सभी खिलाड़ियों और सदस्यों को होटल में आराम करने की सलाह दी गई है. खबर के मुताबिक कप्तान बेन स्टोक्स भी वायरस की चपेट में हैं। यहां पर सीरिज से पहले प्रैक्टिस सेशन में सिर्फ 5 खिलाड़ी ही पहुंच पाए. खिलाड़ी बीमार होने की वजह से प्रैक्टिस के लिए नहीं आ पाए। जिसकी पुष्टि होना अभी बाकी है।

जानें मैच का शेड्यूल

आपको बताते चलें कि, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 1 दिसंबर में रावलपिंडी में खेला जाना है. जबकि दूसरा टेस्ट 9 दिसंबर से मुल्तान में आयोजित होगा. वहीं तीसरा और आखिरी मैच कराची में 17 दिसंबर से खेला जाएगा. इससे पहले दोनों ही टीमों के बीच सितंबर महीने में 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article