Jammu kashmir News: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में BSF के दो जवान घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास सीमा सुरक्षा बलों पर पाकिस्तान रेंजरों की ‘‘बिना किसी उकसावे के की गई ।

Pak Ceasefire Violation: LOC पर पाक की नापाक कोशिश, सुहागपुर में बंकर में लगी क्लास, अरनिया में कई स्कूल बंद

जम्मूजम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास सीमा सुरक्षा बलों पर पाकिस्तान रेंजरों की ‘‘बिना किसी उकसावे के की गई गोलीबारी’’ के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

BSF के बयान में ये कहा

बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान रेंजरों ने मंगलवार को सुबह करीब सवा आठ बजे अरनिया सेक्टर में विक्रम चौकी पर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने जवाबी गोलीबारी की।

बयान के अनुसार इस गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें तुरंत चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई। सूत्रों ने कहा कि गोलीबारी की घटना का मुद्दा पाकिस्तान रेंजरों के समक्ष उठाया जाएगा और उनके समक्ष घटना को लेकर विरोध जताया जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि इन दो बीएसएफ जवानों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान की इकबाल और खन्नोर चौकी की दिशा से निशानेबाज का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के दोनों जवान चौकी के निकट बिजली का काम कर रहे थे तभी गोलीबारी शुरू हो गई। भारत और पाकिस्तान ने 25 फरवरी, 2021 को एक युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें दोनों देश जम्मू-कश्मीर और अन्य क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर युद्धविराम को लेकर सभी समझौतों का सख्ती से पालन करने के लिए सहमत हुए थे।

ये भी पढ़ें:

Diwali Bonus: केंद्र सरकार का दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, बोनस देने का किया ऐलान, जानिए किन्हें मिलने जा रहा है फायदा

Weather Update Today: पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Kanya Pujan Gift Idea: इस बार कन्या पूजन पर बच्चियों को पैसे नहीं, दें ये शानदार गिफ्ट, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

Youvah Success Story: इंदौर के तीन दोस्तों ने बनाया नया Startup, बच्चों को दिलाता है इनटर्नशिप

CG News: ज्वेलरी शॉप से महिला का 8 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भागे चोर, घटना सीसीटीवी में कैद, तलाश में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article