Advertisment

Pakistan Train Hijack: बलूच लड़ाकों के कब्जे में अब भी 59 बंधक, पाकिस्तान सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Pakistan Train Hijack Baloch Liberation Army: बलूचिस्तान में बलूच लड़ाकों और पाकिस्तानी सेना के बीच पिछले 24 घंटों से भीषण संघर्ष जारी है।

author-image
Shashank Kumar
Pakistan Train Hijack Baloch Liberation Army

Pakistan Train Hijack Updates: बलूचिस्तान में बलूच (Baloch Liberation Army BLA) लड़ाकों और पाकिस्तानी सेना के बीच पिछले 24 घंटों से भीषण संघर्ष जारी है। अब तक 27 बलूच लड़ाके मारे जा चुके हैं, जबकि 214 बंधकों में से 155 को छुड़ा लिया गया है। सेना का दावा है कि अभी भी 59 बंधक बलूच लड़ाकों के कब्जे में हैं।

Advertisment

अब भी मुश्किल में 59 बंधकों की जिंदगी

पाकिस्तानी सेना ने बताया कि बलूच लड़ाकों ने विस्फोटकों से लदी जैकेट पहन रखी है, जिससे बाकी बंधकों को छुड़ाने में मुश्किल हो रही है। विद्रोही इन बंधकों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। सेना और एयरफोर्स के जवानों ने इलाके को घेर रखा है और ऑपरेशन जारी है।

जाफर एक्सप्रेस पर हमला, 214 यात्रियों को बनाया बंधक

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को दोपहर 1 बजे जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। बलूच लड़ाकों का दावा है कि इस हमले में 30 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने अब तक इस दावे की पुष्टि नहीं की है।

BLA की मांगें और सरकार को अल्टीमेटम

BLA ने सरकार से जेल में बंद बलूच कार्यकर्ताओं, राजनैतिक कैदियों और अलगाववादियों की बिना शर्त रिहाई की मांग की है। संगठन ने 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे बंधकों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Advertisment

कैसे हुआ हमला?

मंगलवार सुबह 9 बजे क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना हुई जाफर एक्सप्रेस (Jaffar Express Attack) को बलूचिस्तान के बोलान जिले में माशकाफ इलाके में निशाना बनाया गया। यह पहाड़ी इलाका है, जहां 17 सुरंगें हैं, जिससे ट्रेन को धीमी गति से गुजरना पड़ता है। इसी का फायदा उठाकर BLA ने ट्रेन पर हमला किया।

सबसे पहले विद्रोहियों ने टनल नंबर-8 पर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिससे ट्रेन डिरेल हो गई। इसके बाद उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें ट्रेन का ड्राइवर भी घायल हो गया। ट्रेन में पाकिस्तानी सुरक्षाबल, पुलिस और ISI के एजेंट मौजूद थे, जो हमले का जवाब देते रहे, लेकिन BLA ने ट्रेन पर कब्जा कर लिया।

पाकिस्तानी सेना का जवाबी हमला

हमले की खबर मिलते ही पाकिस्तानी सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन (Pakistan Army Operation) शुरू किया। एयरफोर्स ने ड्रोन और हेलिकॉप्टर से हमले किए, जबकि जमीनी सेना ने विद्रोहियों को घेरने की कोशिश की। अब तक 27 बलूच लड़ाके मारे जा चुके हैं और 155 पैसेंजर्स को छुड़ाया जा चुका है। सेना का ऑपरेशन अब भी जारी है।

Advertisment

बलूचिस्तान में क्यों भड़की बगावत?

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) पाकिस्तान से अलग होकर एक स्वतंत्र बलूचिस्तान राष्ट्र की मांग कर रही है। इस इलाके से चीन का महत्त्वाकांक्षी CPEC प्रोजेक्ट (CPEC project protests) गुजरता है, जिसे BLA जबरदस्त विरोध करता है। उनका आरोप है कि पाकिस्तान सरकार स्थानीय बलूच समुदाय के अधिकारों को खत्म कर रही है।

BLA का आतंक और पाकिस्तान की कार्रवाई

बलूच लिबरेशन आर्मी पिछले चार साल में 76 से ज्यादा बड़े हमले कर चुकी है, जिनमें 1,156 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। पाकिस्तान सरकार ने 2007 में इस संगठन को आतंकी घोषित कर दिया था।

पिछले साल 25-26 अगस्त को भी इसी इलाके में BLA ने एक पुल को उड़ाकर ट्रेन सेवा रोक दी थी। 14 नवंबर 2024 को क्वेटा रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट में 26 लोग मारे गए थे और 50 से ज्यादा घायल हुए थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Lalitpur Bribe News: कृषि विभाग के बाबू को 10,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा 

क्या होगी पाकिस्तान की अगली रणनीति?

पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि सरकार आतंकियों से कोई समझौता नहीं करेगी। सेना ने बलूच लड़ाकों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है, लेकिन अभी भी 59 बंधकों की जिंदगी खतरे में है। आने वाले कुछ घंटे बेहद अहम हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान टूटा मंच:संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष पर FIR, केस दर्ज होने के बाद क्या बोले चंद्रशेखर तिवारी

Pakistan train hijack Baloch Liberation Army (BLA) Jaffar Express attack Balochistan conflict Pakistan Army operation Hostage crisis in Pakistan Baloch separatist movement CPEC project protests Pakistan terrorism news Balochistan latest updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें