Pakistan Terrorists : बलूचिस्तान में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की जांच चौकी को बम से उड़ाया ,10 सैनिकों की मौत

Pakistan Terrorists: बलूचिस्तान में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की जांच चौकी को बम से उड़ाया ,10 सैनिकों की मौत Pakistan Terrorists : Terrorists blew up security forces check post in Balochistan, 10 soldiers killed sm

Pakistan Terrorists : बलूचिस्तान में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की जांच चौकी को बम से उड़ाया ,10 सैनिकों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के केच जिले में सुरक्षा बलों की एक जांच चौकी पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में दस सैनिकों की मौत हो गयी। पाकिस्तान की सेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सेना के मीडिया विभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि आतंकवादियों ने यह हमला 25-26 जनवरी की रात को किया था।

हिंसक विद्रोह का गढ़ बना हुआ है

सेना के मुताबिक इस हमले में 10 सैनिकों की मौत हो गयी जबकि सेना की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया और कई अन्य घायल हो गए। सेना ने तीन आतंकवादियों को पकड़ लिया है। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगा बलूचिस्तान प्रांत लंबे समय से चल रहे हिंसक विद्रोह का गढ़ बना हुआ है। बलूच उग्रवादी समूहों ने पहले भी इस क्षेत्र में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजनाओं को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article